कुछ खबर नही हम को अपना या पराया है,
ढूंढने ये दिल जिस को इस गली मे आया है।
हम दुआये देते है तुम को फिर भी जान-ए-जान,
मगर तुम ने इस दिल को बे-पनाह सताया है।।


मार कर मुझे क़ातिल ग़मज़दा सा लगता है,
इस लिये तो चलते हुये थोडा लडखडाया है।
काश अपने दिल की आग अश्क से बुझा सकते,
रूठ जब गये आँसू उसने तब जलाया है।।

जल रहा था दिल मेरा फिर भी शुक्र है इतना,
उनको इस तमाशे मे कुछ मज़ा तो आया है।।

8 Comments:

नीरज गोस्वामी said...

काश अपने दिल की आग अश्क से बुझा सकते,
रूठ जब गये आँसू उसने तब जलाया है।।
वाह रवि जी बहुत खूब...आप अच्छा लिखते हैं...
नीरज

Mithilesh dubey said...

par kash apne dil ko ham samjha pate. Bahut sundar bhawna

Dr. Ravi Srivastava said...

आप के द्वारा दी गई प्रतिक्रियाएं मेरा मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन करती हैं। आशा है आप इसी तरह सदैव स्नेह बनाएं रखेगें… धन्यवाद !

IMAGE PHOTOGRAPHY said...

खुबसुरत भाव

दिगम्बर नासवा said...

कुछ खबर नही हम को अपना या पराया है,
ढूंढने ये दिल जिस को इस गली मे आया है

Ishq mein agar ye khabar ho to ishq ishq nahi rahta...... Sunar likha hai RAVI JI

दिगम्बर नासवा said...

कुछ खबर नही हम को अपना या पराया है,
ढूंढने ये दिल जिस को इस गली मे आया है

Ishq mein agar ye khabar ho to ishq ishq nahi rahta...... Sunar likha hai RAVI JI

ओम आर्य said...

ek khubsurat rachana ......badhaaee

सौरभ के.स्वतंत्र said...

"रूठ जब गये आँसू उसने तब जलाया है"
बहुत खूब!