अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में इतिहास रचते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मक्कैन ने हार मान ली है और इसे 'अमरीका के इतिहास में अश्वेत अमरीकियों के लिए इसे एक महत्वपूर्ण क्षण' बताया था. उनका कहना था, "मैं सीनेटर ओबामा का प्रशंसक हूँ. मैं आप से अपील करता हूँ कि अगले चार साल आप उन्हें सहयोग दें. लाखों अफ़्रीकी अमरीकियों के लिए एक नया दौर शुरु हुआ है. अमरीका दुनिया का सबसे महान देश है. ओबामा ने ये साबित कर दिया है कि अमरीका सभी लोगों को अपने सपने साकार करने का बराबर का अवसर प्रदान करता है."
मैक्केन के हार स्वीकार कर लेने के बाद, अपने भावुक समर्थकों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, "अमरीकी लोगों ने घोषणा की है कि बदलाव का समय आ गया है। अमरीका एक शताब्दी में सबसे गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है मैं सभी अमरीकियों को साथ लेकर चलना चाहता हूँ - उनकों भी जिन्होंने मेरे लिए वोट नहीं डाला....ये नेतृत्व का एक नया सवेरा है. जो लोग दुनिया को ध्वस्त करना चाहते हैं, उन्हें मैं कहना चाहता हूँ कि हम तुम्हें हराएँगे. जो लोग सुरक्षा और शांति चाहते हैं, हम उनकी मदद करेंगे..."
हमारे भारत देश और भारतवासियों को भी आप से (अमेरिका के नए राष्ट्रपति - ओबामा) बहुत कुछ उम्मीदें हैं...
CONGRATULATIONS!!! Obama.
Democratic Senator Barack Obama has been elected the first black president of the United States.
"It's been a long time coming, but tonight... change has come to America," the president-elect told a jubilant crowd at a victory rally in Chicago.
His rival John McCain accepted defeat, saying "I deeply admire and commend" Mr Obama. He called on his supporters to lend the next president their goodwill.
Please get this world in a new space of dream whare peace & prosperity would be forever to all.
1 Comments:
good news
Post a Comment