सांझ ढले
मेरे मन के सूने आंगन में,
तेरी यादें कभी
अंगारों सी दहकती हैं,
तो कभी शीतल फुहारों सी
बरसती हैं,
कभी फूलों सी
खिलखिलाती हैं
तो कभी काँटों सी
गड़ती हैं
अज़ीज़ बहुत हैं मुझे यादें तेरी,
कभी तनहा नही छोड़ती हैं,
गम, आंसू, आहें, तड़प, उदासी
ढेरों खिलोनों से बहलाती हैं
मरने नही देती
फ़िर फ़िर
मेरे जीने का सामाँ कर जाती हैं।
अगर आप मांसपेशियों और रीढ़ की हड्डी के दर्द से हैं परेशान, तो जानें कैसे
मिलेगा आराम
-
मौजूदा भागमभाग वाली जिंदगी में पता नहीं कब शरीर के किसी भाग का दर्द हमारी
दिनचर्या का हिस्सा बन जाता है, इसका हमें पता भी नहीं चलता। सुबह उठने के बाद
अक्सर...
5 years ago
3 Comments:
उनकी यादों से पीछा छुडाना मुश्किल है विजय जी.......
पर क्या आप चाहते भी हैं पीछा छुडाना
wo yaadein kya jo yaad na rahein
har pal dil ke aas paas na rahein.
yaadein aisi hi hoti hain.........kabhi rulati hai to kabhi hansati hain......kabhi tanha nhi chodtin phir marne ka sawaal hi nhi uthta.
यादें होतीं ही ऐसी हैं........ अगर गम हैं इनमे तो हसीं भी छिपी होती है..... तो क्यों न हम उस हसी के पल को ही पाने की कोशिश करें......
Post a Comment