सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
देखना है ज़ोर कितना बाज़ुऐ कातिल में है
करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बात चीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल में है
ए शहीद-ऐ-मुल्क- ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चर्चा घर की महफिल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमान,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है
खींच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट कूचा-ऐ-कातिल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
है लिए हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर,
और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर.
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
हाथ जिन में हो जूनून कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वोह झुकते नही ललकार से.
और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
हम तो घर से निकले ही थे बांधकर सर पे कफन,
चाहतें लीं भर लिए लो भर चले हैं ये क़दम.
जिंदगी तो अपनी मेहमान मौत की महफिल में है,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
दिल में तूफानों की टोली और नसों में इन्कुइलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको न आज.
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
यूँ खरा मकतल में कातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ऐ-शहादत भी किसी के दिल में है।
...अपने विचारों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति आज के वक्त की ज़रूरत है। अपने अस्तित्व की सार्थकता के लिए ज़रूरी है। लोगों की ज्यादा सहभागिता हो, ताकि हम बिन्दु के हर पहलु पर विचार-विमर्श करे सकें। अगर समाज में बुराइयां पल रही हैं तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आस-पास और समाज में फ़ैल रही बुराईयों के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करें। बुराइयों के कारणों को जानें और समाधान तलाशें। बेहतर समाज और मज़बूत राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने की एक छोटी सी कोशिश है ..."मेरी पत्रिका"
With expectations of your cooperation...
पेट में कीड़े होने के हैं यह लक्षण, जान लीजिये
-
यह समस्या खासकर छोटे बच्चों में होती है। कई बार व्यस्कों को भी इसकी शिकायत
रहती है। हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि पेट में कीड़े होने के क्या क्या
लक्षण...
6 years ago
0 Comments:
Post a Comment