देश के रोजाना
रेल से सफर करने वाले एक करोड़ 70 लाख लोग एक नई सेवा से ऑनलाइन आरक्षण कराने के लिए समस्त जानकारी केवल एक खोज से प्राप्त कर सकेंगे।यह सुविधा देश की ऑनलाइन ट्रैवल एजेन्सी उद्योग की अग्रणी कम्पनी ‘क्लीयरट्रिप’ ने भारतीय
रेलवे केटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ भागीदारी पर उपलब्ध कराई है, जिसमें उपयोगकर्ता को किराए, समय सूची और उपलब्धि एक ही समय पर देखने पर मिल सकती है। आप
http://www.cleartrip.com/trains पर जाकर सभी जानकरियां हासिल कर सकते हैं। उपयोगकर्ता एक ही समय पर उच्च श्रेणियों का भाड़ा भी देखकर यात्रा का विकल्प भी चुन सकते हैं।क्लीयरट्रिप के संस्थापक हर्ष भट के अनुसार इस सुविधा में हर
रेलगाड़ी के आने-जाने के समय, बीच के स्टेशनों की संख्या और रेलमार्ग की जानकारी दी गई है। भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड और नैट बैकिंग जैसे विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं। ‘क्लीयरट्रिप’ के माध्यम से किए जाने वाले सभी आरक्षण उपयोगकर्ता किसी भी समय उनका आरक्षण ऑनलाइन पद्धति से रद्द कर सकता है।
2 Comments:
bilkul bakwaas hai bhool kar bhi cleartrip se ticket book na karaiygea.. seedha double charge karte hai... Allahabd ki garib rath ki ticket 518 ki idkha rahe jo ki shayad 378 rupye ki hai
Rohit
Maine abhi check kiya aur bhada sachmuch Rs. 518 ka hai cleartrip par. Parantu asli bhada Rs. 469 ka hai na ki Rs. 378
IRCTC pe bhi aapka Rs. 489 ka bikta hai. Cleartrip pe Rs.29 mehnga hai.
Post a Comment