कोई दीवाना कहता हैं कोई पागल समझता हैं।
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता हैं।
मैं तुझसे दूर कैसे हूँ, तू मुझसे दूर कैसी हैं,
यह तेरा दिल समझता हैं या मेरा दिल समझता हैं।

मोहब्बत एक जज्बातों की पावन सी कहानी है।
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है।
यह सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में पानी हैं।
जो तू समझे तो मोती हैं जो न समझे तो पानी हैं।

समंदर पीढ के अन्दर हैं लेकिन रो नहीं सकता।
यह आंसू प्यार का मोती हैं इसको खो नहीं सकता।
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले।
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता।

भंवरा कोई फूल पे मचल बैठा तो हगामा।
हमारे दिल में कोई ख्वाब पाल बैठा तो हंगामा।
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का।
मै किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा।

तेरी बातों को बार - बार याद कर कि रोये ,
तेरे लिए हर दर पर फरियाद केर कि रोये ,
तेरी ख़ुशी के लिए तुझे छोड़ दिया ,
फिर तुझे किसी और कि साथ आबाद कर कि रोये…….

3 Comments:

Bobby Bawra said...

Wonderful lines--
मैं तुझसे दूर कैसे हूँ, तू मुझसे दूर कैसी हैं,
यह तेरा दिल समझता हैं या मेरा दिल समझता हैं।

Written very good.

BrijmohanShrivastava said...

श्रीवास्तव जी ,बहुत अच्छा लगा आपकी रचना पढ़ कर /खास तौर पर धरती की बैचेनी को बादल समझता है और जो तेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता में तो आपने सब कुछ भर दिया है =किसी ने कहा है जाता है तो जाने दो ,अपना होगा तो लौट ही आएगा और अगर न लौटा तो वह अपना कभी था ही नहीं /एक निवेदन करूंगा ये जो ख्वाब पाल बैठा की जगह पल बैठा अपन करदें तो कैसा रहेगा /अदरवाईज मत लेना

Anonymous said...

म एडम्स KEVIN, Aiico बीमा plc को एक प्रतिनिधि, हामी भरोसा र एक ऋण बाहिर दिन मा व्यक्तिगत मतभेद आदर। हामी ऋण चासो दर को 2% प्रदान गर्नेछ। तपाईं यस व्यवसाय मा चासो हो भने अब आफ्नो ऋण कागजातहरू ठीक जारी हस्तांतरण ई-मेल (adams.credi@gmail.com) गरेर हामीलाई सम्पर्क। Plc.you पनि इमेल गरेर हामीलाई सम्पर्क गर्न सक्नुहुन्छ तपाईं aiico बीमा गर्न धेरै स्वागत छ भने व्यापार वा स्कूल स्थापित गर्न एक ऋण आवश्यकता हो (aiicco_insuranceplc@yahoo.com) हामी सन्तुलन स्थानान्तरण अनुरोध गर्न सक्छौं पहिलो हप्ता।

व्यक्तिगत व्यवसायका लागि ऋण चाहिन्छ? तपाईं आफ्नो इमेल संपर्क भने उपरोक्त तुरुन्तै आफ्नो ऋण स्थानान्तरण प्रक्रिया गर्न
ठीक।