कभी दिल तो कभी शमा को जला कर रोये ,
तेरी यादों को सीने से लगा कर रोये ,
रात की गोद में जब सो गई दुनिया सारी ,
तो चाँद को तेरी तस्वीर बना कर रोये…

प्यार में मौत से डरता कौन है,

प्यार हो जाता है करता कौन है।

आप जैसे यार पर दुनिया कुर्बान,

और आप पूछते हो की हम पर मरता कौन है।

वो समझे न समझे मेरे जज़्बात को ,
मुझे तो सुनना पड़ता है उनकी हर बात को ,
एक दिन मर के इस दुनिया से चला जाऊंगा ,
फ़िर आंसुओं में काटेंगे हर रात को…

फेर कदे मिलान दी फरियाद करदी भी है नही ,
की पता ओह सानु याद करदी भी है या नही ,
जिंदगी दे सुख दुःख विच होवेगी मसरूफ बुत ,
की पता कुछ समय साडे ली बर्बाद करदी बी है नही ,
एनी देर दा कदे ओहने किता नही याद ,
की पता ओह सानु प्यार करदी बी है नही…

कोई तुम्हारे नाज़ उठाये तो बताना,
कोई तुम्हे पलकों पैर बिठाये तो बताना.
दोस्ती कर तो लेगा कोई भी तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना…..

वो तो खुशबु है हवाओं में बिखर जायेगा,
मसला फूल का है वो किधर जायगा।
हम तो समझे थे इक ज़ख्म है भर जायगा ,
क्या खबर थी क रग-रग में उतर जायगा…

1 Comments:

Anonymous said...

म एडम्स KEVIN, Aiico बीमा plc को एक प्रतिनिधि, हामी भरोसा र एक ऋण बाहिर दिन मा व्यक्तिगत मतभेद आदर। हामी ऋण चासो दर को 2% प्रदान गर्नेछ। तपाईं यस व्यवसाय मा चासो हो भने अब आफ्नो ऋण कागजातहरू ठीक जारी हस्तांतरण ई-मेल (adams.credi@gmail.com) गरेर हामीलाई सम्पर्क। Plc.you पनि इमेल गरेर हामीलाई सम्पर्क गर्न सक्नुहुन्छ तपाईं aiico बीमा गर्न धेरै स्वागत छ भने व्यापार वा स्कूल स्थापित गर्न एक ऋण आवश्यकता हो (aiicco_insuranceplc@yahoo.com) हामी सन्तुलन स्थानान्तरण अनुरोध गर्न सक्छौं पहिलो हप्ता।

व्यक्तिगत व्यवसायका लागि ऋण चाहिन्छ? तपाईं आफ्नो इमेल संपर्क भने उपरोक्त तुरुन्तै आफ्नो ऋण स्थानान्तरण प्रक्रिया गर्न
ठीक।