वक्त से वक्त की क्या शिकायत करें
वक्त ही न रहा वक्त की बात है।
उसने देखा मुझे उसने चाहा मुझे,
उसने ठुकरा दिया वक्त की बात है।

कोई मुश्किल पड़ी कोई काम आ गया,
जेहन में उसके जो मेरा नाम आ गया।
बाद मुद्दत के वो दोस्तों की तरह,
हम से हंस के मिला वक्त की बात है।

जिंदगी हम से अनजान तू हो गई,
एक रिश्ते की पहचान तू हो गई।
कोई चाहत न थी बस मुरव्वत थी,
वो ख़ुद को समझा लिया वक्त की बात है।

अपना रंग-ऐ-मुहब्बत है सब से जुदा,
कोई पूछे तू रशीद कहों और क्या।
जिसको पाया नही उसको खो कर भी मैं,
क्यों उसी का रहा वक्त की बात है।

किसी की मीठी बातों पर फिसल जाना नही अच्छा,
फिसल कर अपने दिल का राज़ बताना नही अच्छा,
जिसे तुम हमराज़ समझोगे वो बदनाम कर देगा,
हर एक को अपने दिल का जाम पिलाना नही अच्छा।

3 Comments:

makrand said...

किसी की मीठी बातों पर फिसल जाना नही अच्छा,
फिसल कर अपने दिल का राज़ बताना नही अच्छा,
जिसे तुम हमराज़ समझोगे वो बदनाम कर देगा,
हर एक को अपने दिल का जाम पिलाना नही अच्छा।
bahut suder rachana hey
regards

Palak.p said...

किसी की मीठी बातों पर फिसल जाना नही अच्छा,
फिसल कर अपने दिल का राज़ बताना नही अच्छा,
जिसे तुम हमराज़ समझोगे वो बदनाम कर देगा,
हर एक को अपने दिल का जाम पिलाना नही अच्छा।

sachmuch kafi achi lines hai....keep posting ravi

Anonymous said...

म एडम्स KEVIN, Aiico बीमा plc को एक प्रतिनिधि, हामी भरोसा र एक ऋण बाहिर दिन मा व्यक्तिगत मतभेद आदर। हामी ऋण चासो दर को 2% प्रदान गर्नेछ। तपाईं यस व्यवसाय मा चासो हो भने अब आफ्नो ऋण कागजातहरू ठीक जारी हस्तांतरण ई-मेल (adams.credi@gmail.com) गरेर हामीलाई सम्पर्क। Plc.you पनि इमेल गरेर हामीलाई सम्पर्क गर्न सक्नुहुन्छ तपाईं aiico बीमा गर्न धेरै स्वागत छ भने व्यापार वा स्कूल स्थापित गर्न एक ऋण आवश्यकता हो (aiicco_insuranceplc@yahoo.com) हामी सन्तुलन स्थानान्तरण अनुरोध गर्न सक्छौं पहिलो हप्ता।

व्यक्तिगत व्यवसायका लागि ऋण चाहिन्छ? तपाईं आफ्नो इमेल संपर्क भने उपरोक्त तुरुन्तै आफ्नो ऋण स्थानान्तरण प्रक्रिया गर्न
ठीक।