वो तसव्वुर जो अकेले में हँसाती थी कभी,
वो परी जो ख्यालों में आती थी कभी,
जिसके आने से हवाएं भी महक उठती थी,
वो जो चलती हुई सबा को जलाती थी कभी,
जिसके हँसी ने गुलों को भी सलीका बख्शा,
जो बिंदास सी लहरों को सिखाती थी कभी,
सारे तारों की चमक मंद किए देती थी,
वो जो पलकों को नजाकत से उठती थी कभी…
अब के दुशवार है क्यूँ उसका तसव्वुर करना,
जिसकी आँखें मेरे यादों को सजाती थी कभी।

मेरे दर्द-ऐ-दिल की थी वो दास्ताँ
जिसे हँसी में तुमने उड़ा दिया
जिससे बच रहा था मै संभल संभल कर,
वो दर्द आज फ़िर तुमने जगा दिया.
मुझे प्यार का शौक न रहा
मेरे दोस्त भी है सब बेवफा
जो करीब आए तो ज़िक्र हुआ
जो दूर हुए तो भुला दिया.
वो जो मिलते थे कभी रात में
गिले होते थे उनकी हर बात में
न वो दिल रहा न वो दोस्त रहा
मेरे ख़्वाबों को भी सुला दिया.
वो तो कहते थे हर बात में
की हम बसते हैं उनकी याद में
मैं न जान सकूँगा ये कभी
क्यूँ मुझको दिल से भुला दिया.

कुछ कारगर घरेलू ऊपाय
पायरिया के लिये हल्दी में सेंधा नमक सरसों का तेल मिलाकर दातों पर मलें ।

-त्वचा काली पड जाय तो हल्दी बादाम पीसकर दही में मिलाकर त्वचा पर लगायें।

-बवासीर होने पर,हल्दी की भुनी हुई गांठ को पीसकर ग्वरपाठा के गूदे के साथ लेना चाहिये या हल्का गर्म मस्से पर लगायें।

-दही जमाना गुनगुने दूध में फिटकरी घुमाकर थोड़ा जामन डालकर रख दें,दही बाजार जैसा जमेगा।

-मलाई जमा करनी हो तो उसमें एक चम्मच दही डालकर रख दें खराब नहीं होगी।

-अगर डोसा क्रिस्प बनाना होतो उडद की दाल ,थोडी सी चने की दाल ,मेथी के दाने1/2।च. एक कटोरी मुरमुरे डालें डोसा क्रिस्प बनेगा.

-भटूरे बनायें 500।ग्रा. मैदा.100.ग्रा.सूजी ½.च.बेकिंग पावडर ,एक चुटकी सोड़ाबाई कार्ब,1/2.कप दही ,2.च.चीनी,1कप पानी डाल कर गूदें,फिर लोई बनाकर ½ घं के लिये रख दें,फिर लोई बनायें फिर 10मि. के लिये छोड़ दें फिर बेले तलें.

-मलाई कोफ्ते में थोडी सूजी डालें टूटेगा नहीं।

-केले सूती गीले कपडे में लपेटकर प्लास्टिक की थैली में रख दें,फ्रिज में भी काला नहीं पडेगा।

एडियाँ साफ करनी हो तो कच्चे पपीते का दूध लगाकर छोड दें,आधे घंटे बाद साफ करें।

चावल सुगंधित बनाना हो तो,चावल धोकर उसमें मीठी नीम की पत्ती डाल दें,फिऱ उबालें,चांवल सुगंधित बनेगा।

-फ्रईड चावल में थोडा सा दूध छिडक दें चांवल अलग2 बनेगा।

नये कूकर में यदि दूध उबालें या खीर बनांयें कभी काला नहीं पडेगा ।

डर डर भटकते है अरमान की तरह,
हर कोई मिलता है अनजान की तरह।
इस दुनिया से खुशी की आस क्या रखनी,
यहाँ तो ग़म भी देते है एहसान की तरह।

तुम्हे जब कभी मिले फुरसतें मेरे दिल से नाम उतार दो,
मैं बहोत दिनों से उदास हूँ मुझे एक शाम उधार दो।
मुझे अपने रंग में रंग दो मेरे सारे जंग उतार दो,
मुझे अपने रंग की धूप दो गमो को मेरे जार दो।

मैं बिखर गया हूँ समेट लो, मैं बिगड़ गया हूँ संवार दो,
तुम को कैसी लगी शाम मेरी ख्वाहिशों के दीदार की।
जो भली लगे तो इनको चाहत से अपने निखार दो,
वहां घर में कोन है मुन्तजिर के फिकर हो देर सवेर की।
बड़ी मुह्तासिर सी ये रात है इसे चांदनी में गुजार दो।
मैं बहोत दिनों से उदास हूँ मुझे एक शाम उधार दो।


शब्-ऐ-गम के अश्कों के सिवा तेरे इश्क ने मुझे क्या दिया
जिस दिल में तेरी ही चाह थी उसी दिलको तुमने जला दिया
तू जो दिलका चैन-ओ-करार था तू जो दिल्लगी का खुमार था
तुझे दिलसे हमने मिटा दिया, तुझे दिलसे हमने भुला दिया
वो जो साथ मेरे था रात दिन, वो तो सिर्फ़ तेरा ख्याल था
उसे जेहन-ओ-दिल से निकाल कर गए मजियों में छिपा दिया
हर उम्मीद वक्त की गर्द में यूँ दबी के फिर न उभर सकी
जिसे गर्द-ऐ-वक्त न छू सकी उसे आंसुओं ने मिटा दिया
न तो दिल को इश्क का है जूनून न नज़र किसी की तलाश में
तेरी याद दिल से समेट कर मैंने अश्क अश्क बहा दिया।
सभी पाठकों को 'मेरी पत्रिका' की तरफ से
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये.

दीपावली यानी दीयों का त्योहार।
दीपावली के दिन जिस देवी लक्ष्मी
और गणेश भगवान की पूजा होती है,
उन्हीं देवी-देवताओं की मूर्तियों को
सजाने में मगन है यह सारा संसार.

दीपावली पूजा और लक्ष्मी पूजा के अवसर पर प्रमुख रूप से भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के तीन रूपों की पूजा की जाती है। भगवान गणेश की पूजा किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने से पूर्व की जाती है क्योंकि ये विघ्नहर्ता यानी बाधाओं को हरने वाले हैं। देवी लक्ष्मी की पूजा उनके तीन रूपों –
महालक्ष्मी (धन और संपत्ति की देवी),
महासरस्वती (शिक्षा और विद्या की देवी), और
महाकाली, कुबेर (धन खजाने के देवता)
…में की की जाती है।

कैसे करें दीपावली पूजा ?

1. लक्ष्मी पूजा:

देवी लक्ष्मी भृगु की बेटी थी और जब सभी देवताओं को निर्वासित किया गया था तब इन्होंने दूध के समुद्र में जाकर आश्रय लिया था। समुद्र मंथन के समय लक्ष्मी जी का दुबारा जन्म हुआ। लक्ष्मी जी की सुंदरता को देखकर सभी देवता उन पर मोहित हो गये । भगवान शिव ने लक्ष्मी को अपनी पत्नी होने का दावा कर दिया लेकिन उन्होंने बाद में लक्ष्मी को भगवान विष्णु के हाथों में सौंप दिया जैसा कि श्री लक्ष्मीजी चाहती थी।

लक्ष्मी उजाला, सुंदरता, सौभाग्य और धन सम्पत्ति की दैवी हैं। लक्ष्मी जी की पूजा सफलता प्राप्त करने के लिए की जाती है। वे उन भक्तों के पास हमेशा नहीं रहती हैं जो आलसी है और धन संपत्ति के लिए जो उनकी पूजा करता है।

लक्ष्मी पूजा करने की विधि:

सबसे पहले जिस स्थान पर पूजा करना है वहां साफ सफाई कर नया कपड़ा बिछाएं।
इसके मध्य में थोड़ा सा अनाज रखें और इसके ऊपर कलश, लोटा स्थापित करें। कलश में तीन चौथाई पानी भरें और इसमें एक सुपारी, एक फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने डालें। कलश में डालने के लिए के पांच तरह के पत्ते या आम के पत्ते का इंतजाम करें।
कलश के पास थोड़ा सा खाद्य पदार्थ रखें और इसको चावल से ढंक दें। अब हल्दी का इस्तेमाल करते हुए चावल के ऊपर कमल का चित्र बनाएं और इसके बाद देवी लक्ष्मी की प्रतिमा को एक सिक्के के साथ इसके ऊपर स्थापित करें।
कलश के सामने दायीं ओर(दक्षिण-पश्चिम दिशा) भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करें। इसके साथ ही इस स्थान पर कलम और किताब को रखें और अपने कार्य के अनुसार जो कुछ भी रखना चाहते हों यहां रख सकते हैं।
पूजा आरंभ करने से पूर्व एक दीपक और अगरबत्ती जलाएं और उसके साथ ही कलश स्थल पर हल्दी, कुमकुम और कुछ फूलों को रख पूजा प्रारंभ करें।
पूजा की बर्तनों को शुद्ध करने के लिए इस पानी का इन बर्तनों पर छिड़काव करें।
पंचामृत बनाने के लिए पांच आवश्यक सामग्री का इस्तेमाल करें- जो इस प्रकार हैं- दूध, दही, घी, चीनी और शहद।
गणेश जी पूजा के साथ शुरूआत करें क्योंकि गणेश जी की पूजा के साथ ही सभी पूजा का आरंभ होता है। गणेश मंत्र और गणेश आरती के साथ पूजा की शुरूआत करें। गणेश जी की प्रतिमा पर फल, फूल और मिठाइयों को चढ़ाएं।
अब देवी लक्ष्मी की पूजा लक्ष्मी मंत्र के साथ करें। उनकी प्रतिमा पर फूलों को चढ़ाएं।
एक थाली में लक्ष्मी की प्रतिमा को रखें और इसे पंचामृत पानी से साफ करें और इस पानी से सोने से बने गहने को भी धोएं। प्रतिमा को अच्छी तरह पोछ लेने के बाद इसे कलश के समीप रख दें। इसके अलावा फूल को पानी और पंचामृत में डूबो कर प्रतिमा पर छिड़काव करे ।
देवी की प्रतिमा पर चंदन का मिश्रण, हल्दी, कुमकुम को चढ़ाएं। इसके साथ ही माला को देवी की प्रतिमा को पहनाएं। उसके बाद कुछ फूल और मिठाइयां, नारियल और फल को भी चढ़ाएं।
इसके बाद स्याही और किताब की पूजा करें। किताब के पहले पन्ने को खोलें और उस पर शुभ लाभ लिखें और इस पर घड़ी की सुई की समान दिशा में स्वास्तिक चिन्ह बनाएं।
इसके बाद अपने सारे सोने और चांदी के सिक्के को पानी, पंचामृत से धोएं।
अब देवताओं की प्रतिमा पर चावल और बताशा को चढ़ाएं।
और आखिर में देवी लक्ष्मी की आरती और वैश्विक आरती ओम जय जगदीश हरे पूजा आरंभ करें।
आरती समाप्त होने के बाद यहां मौजूद सारे भक्तों में प्रसाद का वितरण करें।
पूजा समाप्त होने के बाद अपने घर के चारों ओर दीपक (मिट्टी के दीये में सरसों का तेल भरकर) और दीपक न होने पर मोमबत्ती जलाएं। ध्यान रहे कि घर का एक भी कोना अंधेरे में नहीं रहे।
लक्ष्मी जी की आरती कर आप पूजा प्रारंभ करें। लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि वे अधिक शोर शराबा से घृणा करती हैं। इसलिए आरती करते समय ज्यादा शोरशराबा ना करें और छोटी घंटी का इस्तेमाल करें। पूजन के समय शांत और उत्कृष्ट वातारण का प्रबल होना उचित होगा। पूजा करते वक्त या इसके तुरंत बाद पटाखे ना छोड़ें।

मां लक्ष्मी जी की आरती :

जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता।। जय.।।
ब्रह्माणी, रूद्राणी, कमला, तूही है जग माता।
सूर्य चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता।। जय.।।
दुर्गारूप निरंतारा, सुख-संपत्ति दाता।
जो को तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि पाता।। जय.।।
तूही पाताल निवासिनी, तूही शुभ दाता।
कर्म प्रभाव प्रकाशक, जगनिधि की त्राता।। जय.।।
जिस घर में तुम रहती, सब सद्गुण आता।
कर साके कोई कर ले, मन नहीं घबराता।। जय.।।
तुम बिन यज्ञ न होवे, वस्त्र ना कोई पाता।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे ही आता।। जय.।।
शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता।
रत्न चतुर्दश तुम ही, कोई नहीं पाता।। जय.।।
आरती लक्ष्मी जी की, जो कोई नर गाता।
उर आनंद उमंग आती, पाप उतर जाता।। जय.।।

२. गणेश पूजा:

भगवान गणेश 33 करोड़ देवी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता हैं। इनकी उपासना करने से सभी विघ्नों का नाश होता है और सुख-समृद्धि, धन-बल और बुद्धि-ज्ञान की प्राप्ति होती है। इसलिए दीपावली पूजन में भी सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। हिन्दू देव समूहों में इन दोनों देवताओं में कोई संबंध नहीं है, गणेश शिव और पार्वती के पुत्र हैं। तदापि लक्ष्मी और गणेश जी को साथ-साथ रखा जाता है।
गणेश पूजा के दौरान देवी लक्ष्मी की प्रतिमा को बायीं ओर स्थापित करें और भगवान गणेश की प्रतिमा को दायीं ओर रखें। लक्ष्मी धन और समृद्धि के साथ-साथ जीवित सुंदरता, दया और मनोहरता की दैवी हैं। उनका चित्रण प्राय: कमल पर सोने के सिक्कों के साथ विराजमान होता है। भगवान गणेश सब प्रकार की सिद्धी प्रदान करने वाले, विवेक देने वाले और सब विघ्नों का नाश करने वाले देवता हैं।

ऐसे करें गणेश पूजा:

दीपावली के अवसर पर श्री लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है। इन दोनों देवताओं की प्रतिमा को एक साफ सुथरे स्थान पर रखा जाता है। इसके साथ इन प्रतिमाओं पर चंदन मिश्रण, केसरिया मिश्रण, इत्र, हल्दी, कुमकुम, अबीर, गुलाल, फूलों की माला खासकर गेंदे के फूलों की माला और बेल पत्र को चढ़ाया जाता है। सुगंधित अगरबत्ती और धूप जलाये जाते है और मिठाइयां, नारियल, फल और तांबूल भी इन पर चढ़ाए जाते हैं। और पूजा के अंत में भक्त भगवान गणेश की आरती गाते हैं।

श्री गणेश जी की आरती:

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
एक दंत दयावन्त, चार भुजाधारी।
माथे सिन्दूर सोहे, मूसे की सवारी।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
पान चढ़े, फूल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लडुअन का भोग लगे, संत करें सेवा।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
अंधे को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
दीनन की लाज राखो शम्भू सुत वारी।
कामन को पूरा करो जग बलिहारी।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।

श्री जगदीश्वर जी की आरती:

ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट, क्षण में दूर करे।। ओम जय जगदीश हरे।।
जो ध्यावे फल पावे, दुख बिन से मन का।
सुख-संपत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का।। ओम जय जगदीश हरे।।
माता-पिता तुम मेरे, शरण पदुम मैं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी।। ओम जय जगदीश हरे।।
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी।
पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी।। ओम जय जगदीश हरे।।
तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल-कामी, कृपा करो भर्ता।। ओम जय जगदीश हरे।।
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति।। ओम जय जगदीश हरे।।
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम रक्षक मेरे।।
अपना हस्त उठाओ, द्वार खड़ा मैं तेरे।। ओम जय जगदीश हरे।।
विषय विकार मिटाओ पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा।। ओम जय जगदीश हरे।।
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण, क्या लगे मेरा।। ओम जय जगदीश हरे।।
ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट, क्षण में दूर करे।। ओम जय जगदीश हरे।।


दीपावली का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
शुभ कामना हमारी करो स्वीकार...



मुझसे अपना प्यार कभी वापस मत लेना
मुझ से यह इकरार कभी वापस मत लेना
कहती रहना मुझ को-हर पल में तेरी हूँ
मुझ से यह इज़हार कभी वापस मत लेना
आँखें रोशन रखना अपनी यादों से
मुझ से यह दीदार कभी वापस मत लेना
खुशबू बन कर बसना मेरे तन मन में
मुझ से यह इज़हार कभी वापस मत लेना।


किताबों में छपते हैं चाहत कि किस्से.
हकीकत की दुनिया में चाहत नहीं हैं.
ज़माने कि बाज़ार में ये वो शाया हैं.
कि जिसकी किसी को ज़रुरत नहीं हैं.
ये बस नाम हैं नाम की चीज़ हैं.
ये बेकार बेदाम की चीज़ हैं।

Just look at me
And then you’ll see
How much you mean to me
I want only you

I dream that I could hold you now
I would do anything but I dunno how
I hope that you’ll be mine again
Bcz I wanna erase forever that pain.



I’ll Always Love You
Before I met you,
I was badly hurt from relationships that fell
Apart,
I didn’t wanted an end,
I thought nothing could cure me,
My heart would never mend.
You walked into my problems
And made them go away,
I didn’t wanna be with you,
B’cz I thought you’d hurt me someday.
I gave you a chance to see if that was true,
But omething was different and you were
Something new.
Now, I know what your love is truly about,
Your sweet, honest, and loveable,
Something I can’t live without.
I hope that this love will last,
Because you know I’ll always love you,
I hope we’ll never part,
Because I know you love me too…

Dream Come True

Have you ever had a dream come true?
A dream that totally amazed even you.
I’ve had a dream most of my life,
In this dream I find a wonderful partner.
Helps me to become all I can be.
Sometimes I act so terribly sappy.
It always seems to make me happy.
she brightens my life more than the sun.
We laugh together and often have fun.
And during the times that I must cry,
He is always there to make my eyes dry.
In you my love, I have found all these things,
And if you will, please wear this ring.
And if you are nothing more than a dream,
I hope I never wake up.

I love you so much

When you find someone you love
It’s hard to tell them how you feel, but even
Harder to explain it’s real.
It hurts so much to hear that person say, Im
Wrong to feel this way!
What can I do? What can I say?
To make you understand how I feel about
You each and everyday!
Is it that my heart skips a beat everytime you
Pass or how the walls around the heart came
Down with just a glance.
I toss and turn all night in bed, thoughts of
You running through my head!
I don’t know what to say to prove that it’s
Real
Words cant express the way I feel
Just hold my hand and look into my eyes
If you see tears falling to the floor then you
Know
It’s meant to be, that I really do love you!

Your Name
I worte your name in the sky,
But the wind blew it away.
I wrote your name in the sand,
But the waves washed it away,
I wrote your name in my heart,
And forever it will stay.

Promises
This ring I present to you,
As a symbol of my commitment.
My commitment to you,
And to the promises I now make.

I promise that you will be my one and only,
The only one that I share my love with.

I promise I will always be true to you,
I won’t ever break your heart.

I promise to tret you like a prince,
Just the way you should be.

I promise to never hurt you,
Whether it be physically or emotionally.

I promise to lift you up,
At those times you are feeling down.

I promise to wipe your tears,
Whenever you need a good cry.

I promise to keep you smiling,
To show off that smile of yours.

Last of all, I promise to love you with all my
Heart,
Until the end of time.

Living in our memory!
Sitting in my bedroom alone
Listening to songs we used to listen to.
Thinking back to when we met.
Thinking how much I really miss you.

Looking at our photo,
Tears fill my eyes.
Looking at how happy we were.
How I didn’t realize.

I miss everything.
From dancing, to fighting,
To you holding me close to your heart.
I miss our cuddles…
I try to forget but I cant.

5 years since we met.
Its gone so fast.
Yet it still feels like just yesterday,
Since we were living our perfect past.

You told me the past has gone,
And that we remain apart.
You also said you see me in your future,
And that I’ll always have your heart.

Those words I’ll never forget.
Because I believe every word.
I also believe in never-ending love,
And a love that is no longer heard.

So forever I’ll whisper.
l’ll whisper I love you.’
I hope you hear me calling,
Because you know my whispers true.

वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैंने,
वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैंने।
यह सोच कर कि न हो ताक में खुशियाँ,
ग़मों की ओट में ख़ुद को छिपा लिया मैंने।

कभी न ख़त्म किया मैंने रौशनी की मुहाज़,
अगर चिराग बुझा, दिल जला लिया मैंने।
कमाल यह है कि जो दुश्मन पे चलना था,
वो तीर अपने कलेजे पे खा लिया मैंने।

जिसकी अदावत में एक प्यार भी था,
उस आदमी को गले से लगा लिया मैंने।

आने वाले समय में यूरोप के हवाई अड्डों पर सुरक्षा जाँच के लिए केवल लाइन लगाने, जेब की तलाशी देने और जूते उतारने से ही काम नहीं चलेगा. अब वहाँ कंप्यूटर एक्स-रे के माध्यम से यात्रियों की ऐसी तस्वीर ली जाएगी जिससे उसे बिना कपड़ों के भी देखा जा सकेगा. इसका प्रस्ताव यूरोपीय आयोग ने दिया है. यह प्रस्ताव अभी प्रारंभिक अवस्था में है और जैसा कि प्रस्ताव है यह जाँच सबके लिए ज़रूरी नहीं होगी. इन सबके बावज़ूद यूरोप की कुछ संसदों में इससे होने वाले मानवाधिकार उल्लंघन और और व्यक्तिगत मर्यादा पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई गई है.

जहाँ यह तकनीक उपलब्ध है. वहाँ हवाई सुरक्षा अधिकारी किसी भी व्यक्ति को बूथ पर ले जाकर उसकी विभिन्न कोणों से तीन तस्वीरें ले सकते हैं. कुछ ही छण में एक्स-रे स्कैनर उस व्यक्ति के शरीर की एक तस्वीर बना देगा. यह उस व्यक्ति की नग्न तस्वीर होगी और अगर उनसे सिक्के, बंदूक या दवाओं जैसी कोई चीज छुपा रखी है तो वह दिख जाएगी. यूरोपीय आयोग के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा कि तकनीक का व्यापक प्रयोग केवल सुरक्षा बढ़ाना ही नहीं है बल्कि इसमें जाँच की प्रक्रिया को तेज़ करने की क्षमता भी है.

यूरोपीय आयोग का कहना है कि यह मशीन पहले से ही कुछ हवाई अड्डों पर सीमित क्षमता के साथ प्रयोग की जा रही है. लेकिन आयोग का कहना है कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि स्कैनर नुक़सानदेह नहीं है. वहीं अधिकांश लोगों का मानना है कि हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मचारी जितना आपको जानते हैं अब उससे अधिक जान जाएँगे. आयरलैंड के सिन फ़िन एमईपी बेयर ब्री डी बर्न के मुताबिक यह प्रणाली अनावश्यक, दोषपूर्ण, और आक्रामक है. उन्होंने कहा, "आयोग इस योजना को मौलिक अधिकारों, स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन किए बिना लेकर आ रहा है. यह एक आधी-अधूरी योजना है."

इस स्कैनर के माध्यम से जो तस्वीरें ली जाएँगी वे आम तस्वीरों जैसी नहीं होंगी क्योंकि इसमें किसी भी व्यक्ति को कपड़े उतारे बिना भी पूरी तरह से नग्न देखा जा सकेगा।

आज-कल लगातार बढ़ रहे आतंकवादी घटनाओं से सुरक्षा के मद्देनज़र इसे भले ही उचित और ज़रूरी कदम ठहराया जाए लेकिन नैतिकता और मानवाधिकार के निगाहों से कभी भी रंच मात्र भी उचित नही ठहराया जा सकता. मेरी राय में, सुरक्षा के लिए चिंतित सरकारों और वैज्ञानिकों को कोई और बिकल्प ढूंढ़ना चाहिए।

काश कभी होता यह मेरे अख्तियार में,
मैं रंग देता जान तुझे अपने प्यार में।
मैं इतना प्यार देता तुझे जान-ऐ-आरजू,
तुम ख़ुद को भुला देते मेरे ऐतबार में।

तुम जो कभी बुलाते मुलाकात के लिए,
बेचैन होके फिरते मेरे इंतज़ार में।
मैं देर से जो आता नाराज़ होके तुम,
हर बात का जवाब देते इनकार में।

तुम तो किसी बात पर मुझसे रूठ जाते,
मैं तुम्हे मनाता बड़े इसरार में।
मान कर तुम मुझसे सिर्फ़ यही कहते,
है यकीन नही कमी कोई तेरे प्यार में।

काश कभी होता यह मेरे इख्तियार में,
मैं रंग देता जान तुझे अपने प्यार में।

व्यस्त जीवन शैली और भौतिकता का असर लोगों की जीवनशैली, स्वास्थ्य और पारिवारिक मूल्यों पर नज़र आने लगा है. उद्योगों में काम करने वाले लोगों की लगभग आधी संख्या मोटापे, ज़्यादा वज़न की शिकार हैं तो क़रीब 27 प्रतिशत संख्या हाईपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप का सामना कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में कामकाजी लोगों की जीवनशैली और स्वास्थ्य के बारे में एक सर्वेक्षण कराया है जिसमें यह बात सामने आई है. इस सर्वेक्षण में कामकाज के स्थान से जुड़ी समस्याओं पर भी ग़ौर किया गया है. इस सर्वेक्षण में पता चला है कि कामकाज करने वाले क़रीब 27 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप से परेशान हैं, क़रीब दस प्रतिशत डायबटीज़ का सामना कर रहे हैं तो लगभग 47 प्रतिशत लोग ज़्यादा वज़न की परेशानी से दो-चार हैं. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि ये समस्याएँ मुख्य रूप से उन उद्योगों में जो शहरी इलाक़ों में हैं और जहाँ जीवनशैली का गहरे रूप से शहरीकरण हो चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस सर्वेक्षण में सिफ़ारिश की गई है कि कामकाजी लोगों को दिल की बीमारियों से बचने के बारे में स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाए और यह आकलन भी किया जाए कि स्वास्थ्य शिक्षा का इन बीमारियों को नियंत्रित करने में कितना योगदान रहता है. इस सर्वेक्षण में भारत के दस विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले लगभग 35 हज़ार कर्मचारियों और उनका परिजनों से बातचीत की गई. ख़ासतौर से 10 से 69 उम्र के लोगों से बातचीत की गई.

इसके अलावा बीस हज़ार ऐसे लोगों से भी बात की गई जिन्हें अकस्मात संपर्क किया गया और उनसे स्वास्थ्य और जीवनशैली के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। यह सर्वेक्षण विश्व स्वास्थ्य एसेंबली में सोमवार को जिनेवा में पेश किया गया. इस दस्तावेज़ को विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व आर्थिक फ़ोरम ने मिलजुलकर तैयार किया. इस सर्वेक्षण में ऐसे बहुत से पहलुओं पर प्रकाश डाला गया जो कामकाज के स्थानों पर स्वास्थ्य़ को प्रभावित करते हैं.

इस कार्यक्रम में ख़ास ज़ोर इस बात पर दिया गया है कि कामकाज के स्थानों पर रोज़मर्रा की ऐसी आदतों और बर्ताव में बदलाव लाना ज़रूरी है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. इसके उलट स्वास्थ्यवर्धक आदतें और बर्ताव को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ख़ासतौर से हृदय संबंधी बीमारियों का सामना करने के प्रयासों के तहत. इस कार्यक्रम में कहा गया है कि लोगों को अपनी शारीरिक गतिविधियाँ बढ़ानी चाहिए यानी व्यायाम और कसरत को जीवनशैली का नियमित हिस्सा बनाएँ, फल और सब्ज़ियाँ ज़्यादा खाएँ. इस सर्वेक्षण में डायबटीज़, लंबाई और वज़न का तालमेल यानी बीएमआई और हृदय को स्वस्थ रखने पर भी ध्यान दिया गया है. इस कार्यक्रम में कहा गया है कि लोगों को जागरूक बनाने के लिए आकर्षक और प्रभावशाली संदेश प्रसारित करें और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के तमाम प्रयास करें. इसके तहत नियमित तौर पर स्वास्थ्य कक्षाएँ लगें, फ़िल्में दिखाई जाएँ, सेमिनार हों, लोगों को आपस में बहस-मुबाहिसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. इस कार्यक्रम के तहत अनेक देशों में ये तरीक़े अपनाए भी गए जिनका लोगों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर देखा गया.


आरजू थी उनको भी मैं मुस्कुराते देखता, ज़िन्दगी की राह में कुछ दूर जाते देखता, मुझसे कहते गर कभी वो देखो मिलना अब नही,
अश्क पीता दर्द सहता दिल जलता देखता,
वो जो आते लौट आती मयकदे की रौनकें,
मुस्कुराता गम भुलाता गुनगुनाता देखता,
देखता दुनिया संभालता ऐसे की बीमार-ऐ-गम,
एक नज़र की बात थी जादू जगाते देखता,
उनको जल्दी थी बिछड़ने की वो चले गए,
गर वो सुनते बात मेरी यूँ मनाता देखता।

बिगडा मेरा नसीब तो सब कुछ संवर गया,
काँटों पे मैं गिरी और ज़माना गुज़र गया।
तूफ़ान से थक के मैंने पतवार छोड़ दी,
जब डूब मैं चुकी समुंदर ठहर गया।
टुकड़े तेरे वजूद के फैले थे मेरे पास,
उनको समेटने में मेरा वजूद बिखर गया।
मंजिल को ढूँढता था मुसाफिर यह क्या हुआ,
एक रहगुज़र पे उसका सफरब ही बिछड़ गया।
ढलने लगी हैं रात चले जाओ दोस्तों,
मुझको भी ढूँढना हैं मेरा घर किधर गया।

मोहब्बत के अनोखे थे सभी अंदाज़ क्या करते
रहे हम भी गुरेज़ाँ आप भी नाराज़ क्या करते
फ़िर तुझसे मोहब्बत का भला आगाज़ क्या करते
लबों पर बात आई, पर न थी आवाज़ क्या करते।


मीर-ऐ-एहबाब क्या करते मीर-ऐ-दम-साज़ क्या करते
मुझे जब दर्द ही था रास, चेहरा-साज़ क्या करते
हुजूम-ऐ-शहर में हम खो गए कुछ चैन पाने को
अकेले में सताती थी तेरी याद, क्या करते।


दिल-ऐ-नाज़ुक हमारा उसने पल में तोड़ डाला था
उसे भाती थी टूटे कांच की आवाज़, क्या करते
हम उसके सामने चुप साध कर बैठा किए फिर भी
जफा-कारी से पेश आया वो हीला-साज़, क्या करते।


सजाकर सौ तबस्सुम एक गम तुम से छुपाते थे,
मगर तुम जानकर मेरे वो सारे राज़, क्या करते।

मेरे दिल की किताब को पढ़ना कभी
सपनो में आके मुझ से मिलना कभी
मैंने दुनिया सजाई है तेरे लिए
मेरी नजरो की उम्मीद बनना कभी
बहुत दूर है सितारों से रोशन जहाँ
जरा हमकदम बनके मेरे साथ चलना कभी
बहुत नाज़ुक सीने में दिल है मेरा
तुम अंदाज़-ऐ-मुहब्बत बनके धड़कना कभी
सपनो में आके मुझ से तुम मिलना कभी



Walk with me when ur hearts needs company,
take my hand when u feel all alone,
turn to me when u need some1 to lean on,
coz I'm a friend u can always depend on.

-------------
Vacancy in my Heart 4 a True Friend
Eligibility: Loving & Caring,
Duty: To Luv,
-------------


Experience: Not required,
Salary: Never Ending Luv,
Joining: ASAP,
R U interested?
-------------

God has given us two gifts; One is choice & another is chance. Choice is to select a gud
friend & chance is to have a best one like U
-------------


"Old friends are Gold! New Friends are Diamonds ! If u get Diamonds, Dont Forget Gold Because Only Gold can Hold a Diamond
-------------



Yeah we're tight, and yeah we fight,
But through all of it, there's one thing,
That will never change, we'll be friends forever.
-------------



Listen and Silent are 2 words with same alphabet
& are very important 4 Friendship because
only a friend can listen to u when u r Silent.
-------------



words begin with A... B... C...
Numbers begin with 1... 2... 3...
Music begins with sa... re... ga...
But friendship begins with U & me.
-------------



A friend is like a "PILLOW",u can hug it when u r in trouble,u can cry on it when u r in pain,u can embrace it when u r happy...!Always remember I can b ur PILLOW.
-------------



Friendship is a promise made in the heart....
silent...
unwritten...
unbreakable by distance...
unchangeble by time...
its lovely to have u as one..!
-------------



We smile at whom we like, we cry for whom we care, we laugh with whom we enjoy & we become angry with whom we feel is our own. That's Friendship, that's Love.
-------------



Friendship is a network that needs no recharge,no roaming,no activation,no signal problems,just make sure u dont switch off your heart.
-------------



Wat u see as truth wat u see as lies remember that true friendship never dies although we may change & drift apart, ill always value u deep within my heart.

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के अध्‍यक्ष राज ठाकरे ने अहमदनगर में आयोजित एक जनसभा में रेलवे परीक्षा देने आए उत्‍तरभारतीयों की पिटाई को सही ठहराया है। रविवार को कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन सहित ठाणे और भायंदर इलामें में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने आए उत्‍तर भारतीय युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था।राज ने सभा में जहर उगलते हुए कहा कि सब तरह रेलवे में उत्‍तरप्रदेश और बिहार के भैया लोगों की भर्ती हो रही है। वे ट्रेन में भरकर यहां परीक्षा देने आते हैं।इधर मराठी लोगों की राजनीति करने वाली शिवसेना राज ठाकरे को इस मामले पर फायदा उठाना देना नहीं चाहती। शिवसेना के सांसद संजय राऊत का तर्क दिया, ‘चौथे दर्जे की नौकरी तो महाराष्‍ट्रवासियों को ही मिलनी चाहिए।’इधर राज्‍य सरकार इस मामले पर हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उपमुख्‍यमंत्री तथा राज्‍य के गृहमंत्री आर.आर. पाटिल सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित हैं। मुख्‍यमंत्री विलासराव देशमुख भी सिर्फ कार्रवाई करने की बात करते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शिवसेना को नुकसान पहुंचाने के लिए राज ठाकरे को सरकार ने खुली छूट दे रखी हैं, लेकिन इस जहरीली राजनीति का निशाना उन युवकों को बनाया गया जो अपने ही देश के एक राज्‍य में रेलवे की परीक्षा देने आए थे।

रेलवे भर्ती की परीक्षा देने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर कल रात राज ठाकरे की पार्टी “महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना” (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और उनकी बुरी तरह पिटाई की। मार-पीट की ये घटनाएं मुम्बई के अलग- अलग उपनगरों – ठाणे, शींव और वाशी इलाके में हुई। खबरों के मुताबिक कल्याण में हुई मार-पीट में शिवसेना ने भी मनसे का साथ दिया। रेल मंत्री ने लालू यादव ने इन घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि राज ठाकरे मानसिक रूप से बीमार है। श्री यादव ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को फोन करके कहा है कि इस तरह की घटनाओं को सख्ती से रोका जाए। विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा की है और मनसे पर सख्त कारवाई करने की मांग की है।


भारतीयों पर मनसे के हमले पिछले कुछ महीनों में बढ़े हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार इस गुंडागर्दी के खिलाफ कड़ा रवैया नहीं अपना रही है। केन्द्र सरकार भी इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़ रही है।

सुनो!
महसूस करो,
बदल की गरज,
बिजली की चमक,
बारिश की एक एक बोंड,
तुम से
चीख चीख कर
कह रही है,
“अब तो नहा लो”

**
मरने पर हमें जन्नत मिले न मिले,
ये हवा ये फिजा मिले न मिले,
eस.एम्.एस. करने मैं कस्सर मत छोड़ना
मालूम नही ओपर जा कर मोबाइल मिले न मिले

**
आप क चेहरे पार घजुब की स्मिले है
सुना है आप क पास भी मोबाइल है
जिस में “समस” की एक मोटी इस फाइल है
फिर भी समस नही करते यह कोण सा स्टाइल है

**
गांधीजी अगेर दोन होते तो कहते
हमारे सर पैर बाल आने का इंतज़ार तो
११ दुकानों क हजम कर रहे हैं
लेकिन तकले पैर बाल आना मुश्किल हे नही नामुमकिन हैं

**

आपको फ़ोन किया तो नेटवर्क बोला,
नमस्कार, पागलो की दुनिया में आपका स्वागत है,
आप जिस पागल से बात करना चाहते है
इस वक्त उसका दिमाग स्वित्च ऑफ़ है प्ल्ज़ तरी लेटर

**

आप क ब्रेन की क्ष-राय रिपोर्ट आ गई है,
१०ग मिटटी, १०ग कंकर पत्थर, २५ टाइप क कीरे मकोरे,
५ग मकरी क जले एंड ५००ग भूसा.
कमल है! मुझे लगता था क खली होगा

**

चूहे ने शेरनी को प्रोपोसे किया.
शेरनी : चल बी!! कभी शीशे में अपनी शकल देखि है?
चूहा: अरे पगली शकल पे मत जा कांफिडेंस देख
***
हर सुबह आपकी फिन हो…
दिलदार दोस्तों की हमेशा लाइन हो….
आपकी ज़िन्दगी में खुशी की साइन हो…
भगवन करे की आपका हर दिन वैलेंटाइन हो.



जिनके लिए हम यहाँ ख़ुद को जला रहे है,
वो दूर हमसे कही खुशियाँ मना रहे है,
जिनकी जुदाई हमारे जान पे बन आई,
वो अपनी ज़िन्दगी सजा रहे है।

सफर लंबा है, दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले न मिले, हाथ बढाते रहिये,
ताज न बनाये, कास्टली पड़ेगा,
हर तरफ़ मुमताज बनाते रहिये।


दूर रहकर करीब रहने की आदत है,
याद बनकर आँखों से बहने की आदत है,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है।

I haven't ever seen you,
But I know you are really there;
I click you into reality
Like magic from the air.

Your voice is like an angel,
Though I really do not hear;
Your hug as warm as any
Of loved ones I hold dear.

You are always there for comfort,
Or a word of cheer;
Though you are very far away,
I always have you near.

You are a very special friend,
Like none I've ever known;
As long as you are in cyberspace
I'll never be alone.
इस बात में कोई संबंध नहीं है कि शिकागो में अनाज वायदा बाजार में क्या होता है और अफगानिस्तान में आटे की कीमत क्या रहती है लेकिन हमें इस बात का डर है कि लोग गिरती कीमतों को देखकर यह विश्वास करने लगेंगे कि खाद्यान्न संकट निपट गया है। हमारा मानना है कि यह अभी भी बड़ा संकट है और एक तरह से आपातकालीन स्थिति है। इस वर्ष जून के मुकाबले खाद्यान्नों की कीमतें लगभग आधी रह गई हैं और उसी दौरान कैमरुन, मोजाम्बिक, सेनेगल, हैती, पेरु, बंग्लादेश, इंडोनेशिया और अफगानिस्तान में खाद्यान्नों की कीमतों को लेकर दंगों की स्थिति पैदा हो गई थी जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र को इस मुद्दे के समाधान के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलानी पड़ी थी।

वैश्विक आर्थिक संकट के चलते खाद्यान्नों की कीमतों में गिरावट आने से गरीबी और कुपोषण उन्मूलन में लगे संगठन फिलहाल राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन कई अंतर्राष्ट्रीय राहत एजेंसियों को यह चिंता सता रही है कि इस समस्या से अब दानकर्ता देशों का ध्यान हट जाएगा। अब दानकर्ता देशों का ध्यान इस समस्या से हट जाएगा और वे इस संकट पर गहराई से विचार करना छोड़ देंगे।

गौरतलब है कि इस वर्ष के मध्य में खाद्यानों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने से कई देशों में दंगे होने की नौबत आ गई थी लेकिन हाल ही की आर्थिक मंदी के चलते इनके दामों में काफी कमी आई है। अंतर्राष्ट्र्रीय खाद्य कीमतों में सितम्बर में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई और निवेशकों के बाजारों से पैसा निकालने से इनके दामों मे और गिरावट दर्ज की गई। पिछले तीन हफ्तों में मक्का वायदा में 32 प्रतिशत और सोयाबीन वायदा में 28 प्रतिशत गिरावट आई है।

विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने महंगे खाद्यान्नों को ‘मौन सुनामी’ की संज्ञा दी थी जिससे लाखों लोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई थी। एक सहायता संगठन ओक्सफाम के मुताबिक विश्व में अभी भी 96 करोड़ 70 लाख लोग खाद्यान्नों की कमी का सामना कर रहे हैं। वॉशिंगटन में अंतर्राष्ट्र्रीय खाद्य नीति शोध संस्थान के रिसर्च सहयोगी सिवा मसांगी ने कहा कि यह संकट अभी कम नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि खाद्यान्न संकट से निपटने के लिये दानकर्ता देशों ने रोम बैठक में कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने और किसानों को उपज बढ़ाने में समर्थन के लिए 12।3 अरब डॉलर सहायता की पेशकश की थी लेकिन बैंकों की असफलता और बाजारु उथल-पुथल के चलते उन देशों का ध्यान इस और से हट गया है। अभी तक मात्र एक अरब डॉलर की राशि ही दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक खाद्यान्न असुरक्षा से निपटने के नए उपायों पर विचार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र खाद्यान्न संकट टास्क फोर्स आगामी हफ्तों में एक बैठक करेगी। इसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और विश्व बैंक के अध्यक्ष रॉबर्ट जोइलिक शामिल होंगे। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के कृषि एवं व्यापार विशेषज्ञ पावेल बावरा के मुताबिक इस मंदी से विश्व के गरीब देशों में भूख की समस्या और बढ़ेगी क्योंकि लोगों की नौकरियां समाप्त होने से स्थिति और विकट बनेगी।

वैश्विक आर्थिक संकट की चपेट में आ चुके पश्चिमी देशों के लोगों को नौकरी छूटने का खतरा नजर आ रहा है। यूरोपीय देशों के नेताओं ने हालांकि यह आश्वासन दिया है कि नौकरियों तथा आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए वे हरसम्भव कदम उठाएंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने भी कहा है कि जिस तरह अमेरिका अपने यहां विभिन्न कम्पनियों को सस्ते ऋण उपलब्ध करा रहा है उसे देखते हुए यूरोपीय कार उद्योग को भी मदद की जरुरत है।

गौरतलब है कि यूरोप की बड़ी कम्पनियों एलीटेलिया, अजको नोबल, रेनॉ, स्टोरा एन्सो, टेलीकॉम इटेलिया, यूपीएम कमेने और वोल्वो ने 30 सितम्बर तक कुल मिलाकर 25,330 कर्मचारियों की नौकरियां समाप्त की हैं। इसी तरह अमेरिका में बड़ी कम्पनियों डेमलर एजी, ई्बे, हेवलेट पैकार्ड और माइकॉन टेक्नोलॉजी ने 14 अक्टूबर तक 31,300 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की हैं।

मेरे खवाबों में रंग उसने भरे,
फूल मेरे नाम के किताबों में उसने धरे।
दिल धड़कता है जब पहन कर वो हिजाब आए,
किया हो हशर मेरा जो कभी वो बे नकाब आए।

पी है शराब हर गली हर दूकान से,
एक दोस्ती सी हो गई है शराब के जाम से।
गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से,
की नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से।


जिंदगी है नादाँ इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ।
कह दूँ ज़माने से दास्ताँ अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।

अब लौट भी आओ तुम हमारी खातिर,
कि आपकी आस में ही हर शाम गुजार लिया करते है।
मायूसी जब छा जाती है चेहरे पे,
याद करके आपको, हम यूँ ही मुस्कुरा लिया करते है।

An American decided to write a book about famous churches around the World.So he bought a plane ticket and took a trip to China . On his first day he was inside a church taking photographs when heNoticed a golden telephone mounted on the wall with a sign that read "$10,000 per call".The American, being intrigued, asked a priest who was strolling by what The telephone was used for. The priest replied that it was a direct line to heaven and that for$10,000 you could talk to God.The American thanked the priest and went along his way. Next stop was in Japan . There, at a very large cathedral, he saw the Same golden telephonewith the same sign under it.He wondered if this was the same kind of telephone he saw in China andHe asked a nearby nun what its purpose was. She told him that it was a direct line to heaven and that for $10,000 HeCould talk to God. "O.K., thank you," said the American. He then traveled to Pakistan , Srilanka , Russia , Germany and France . In every church he saw the same golden telephone with the same "$10,000Per call" sign under it. The American, upon leaving Vermont decided to travel to up to India to See if Indians had the same phone. He arrived in India , and again, in the first church he entered, thereWas the same golden telephone, but thi s time the sign under it read "OneRupee per call."The American wassurprised so he asked the priest about the sign. "Father, I've traveled all over World and I've seen this same golden Telephone in many churches. I'm told that it is a direct line to Heaven,But in the US the price was $10,000 per call.Why is it so cheap here?" Readers, it is your turn........ Think ....before you scroll down... .
.
.
.
.
..
.
.
.
The priest smiled and answered, "You're in India now, Son - it's a Local Call ". This is the only heaven on the Earth .KEEP
SMILING.

The Obedient wife !!!

There was a man who had worked all his life, had saved all of his money, and was a real "miser" when it came to his money.
Just before he died, he said to his wife... "When I die, I want you to take all my money and put it in the casket with me. I want to take my money to the afterlife with me." And so he got his wife to promise him, with all of her heart, that when he died, she would put all of the money into the casket with him.
Well, he died.


He was stretched out in the casket, his wife was sitting there - dressed in black, and her friend was sitting next to her. When they finished the ceremony, and just before the undertakers got ready to close the casket, the wife said,"Wait just a moment!" She had a small metal box with her; she came over with the box and put it in the casket. Then the undertakers locked the casket down and they rolled it away.
So her friend said, "Girl, I know you were not fool enough to put all that money in there with your husband."


The loyal wife replied, "Listen, I'm a Christian; I cannot go back on my word। I promised him that I was going to put that money into the casket with him।" You mean to tell me you put that money in the casket with him!?!?!?" "Sure I did," said the wife. "I got it all together, put it into my account, and wrote him a check.... If he can cash it, then he can spend it."
राजनीतिक नारेबाज़ी को छोड़ दें तो व्यावहारिक धरातल पर भारत में हिंदी की उपयोगिता से कोई भी इनकार नहीं कर सकता. वे चरमपंथी, अलगाववादी भी नहीं, जो हिंदी विरोध को अपने राजनीतिक कार्यक्रम का हिस्सा मानते हैं. असम के अलगाववादी संगठन अल्फ़ा के बारे में भी यह बात सच है. प्रबाल नेओग अल्फ़ा के वरिष्ठ नेताओं में से हैं. चरमपंथियों की एक पूरी बटालियन का 17 साल तक चालन प्रबाल ने किया है. अल्फा पर असम में हिंदीभाषियों के कई क़त्लेआम अंज़ाम देने का आरोप है. लेकिन प्रबाल आज इस बात को स्वीकार करने में ज़रा भी नहीं हिचकते कि वे ज़ल्द से ज़ल्द अच्छी हिंदी सीख लेना चाहते हैं.

दरअसल, प्रबाल के हिंदी प्रेम के पीछे है हिंदी की उपयोगिता. उनका कहना है कि भारत सरकार के अधिकारियों और राजनीतिक नेतृत्व के साथ हिंदी के बिना बातचीत बहुत मुश्किल होती है. प्रबाल को पुलिस ने कुछ महीने पहले गिरफ़्तार किया था और इन दिनों वो नलबाड़ी स्थित सरकारी शिविर में रह रहे हैं. प्रबाल अल्फ़ा के उस गुट का नेतृत्व कर रहे हैं जो अब समस्या का हल भारत सरकार के साथ बातचीत के द्वारा चाहता है. ये लोग चाहते हैं कि उनका शीर्ष नेतृत्व सरकार के साथ बातचीत के लिए बैठे. हालाँकि अल्फ़ा के शीर्ष नेतृत्व में शामिल परेश बरुवा और अरविंद राजखोवा की ओर से अभी कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने के क्रम में प्रबाल तथा उसके साथियों का सेना तथा सुरक्षा बलों के अधिकारियों से साबका पड़ा.

प्रबाल बताते हैं कि अमूमन राज्य के बाहर से आने वाले इन अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के लिए दो ही विकल्प हैं - हिंदी या अंग्रेज़ी. यही वजह है कि प्रबाल ने अपने साथियों को हिदायत दी है कि अभ्यास के लिए रोज़ाना आपस में हिंदी में बातचीत करे. आख़िर भाषा सीखने का ये अनुभवसिद्ध तरीका जो है. प्रबाल का कहना है,"राष्ट्रीय मीडिया वाले अपनी सारी बातें हिंदी या अंग्रेज़ी में ही पूछते हैं. ऐसे में यदि उनके सवालों का जवाब असमिया में दिया जाए तो राज्य के बाहर वाले इनका मतलब नहीं समझ पाएँगे." प्रबाल का कहना है कि वो हिंदी अच्छी तरह समझ तो लेते हैं लेकिन बोल पाने में थोड़ी दिक्कत होती है.

हिंदीभाषियों के क़त्लेआम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सभी मुझ पर उंगली उठाते हैं लेकिन जो भी किया गया वह हाईकमान के निर्देश पर ही किया गया था और प्रत्यक्ष रूप से वो कभी किसी भी हत्याकांड से जुड़े नहीं रहे. प्रबाल मानते हैं कि हत्या अल्फा की गोली से हो या सेना की गोली से, लेकिन जान किसी निर्दोष की ही जाती है. अल्फ़ा के असमिया मुखपत्र स्वाधीनता तथा अंग्रेजी मुखपत्र फ्रीडम में अक्सर 'हिंदी विस्तारवाद' शब्दों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इन दो शब्दों से उल्फा असम में हिंदी की बढ़ती उपयोगिता का विरोध करता रहा है. यहाँ तक कि एस समय उल्फा ने असम में हिंदी फ़िल्मों के प्रदर्शन पर भी बंदिश लगाई थी.

असम के पड़ोसी राज्य मणिपुर के चरमपंथी भी हिंदी का ज़बर्दस्त विरोध करते रहे हैं. असम में चरमपंथियों के हिंदी विरोधी फ़तवे भले ही कामयाब नहीं हो पाए हों, लेकिन लेकिन मणिपुर की राजधानी इंफाल में आपको आज भी सिनेमाघरों में हिंदी फ़िल्म देखने को नहीं मिलेगी. केबल आपरेटर भी चरमपंथियों के डर से हिंदी चैनलों से परहेज करते हैं. अलबत्ता नगालैंड में अलगाववादी संगठनों द्वारा हिंदी का विरोध किए जाने की बात सामने नहीं आई है. एनएससीएन (आईएम गुट) के चरमपंथी सरकार के साथ बातचीत के दौरान इस बात की दुहाई भी दे चुके हैं कि उन्होंने कभी भी भारत की राष्ट्रभाषा का विरोध नहीं किया. पूर्वोत्तर के नगालैंड, मणिपुर और मिज़ोरम में संपर्क भाषा के रूप में हालांकि अंग्रेजी का ख़ासा इस्तेमाल होता है, लेकिन अरुणाचल प्रदेश में हिंदी को ही संपर्क भाषा का स्थान प्राप्त है.

पूर्वोत्तर भारत के पहाड़ी प्रदेशों में बोलचाल की हिंदी का अपना ही अलग रूप है जो कई बार दिलचस्प अंदाज़ में सामने आता है. मसलन, बस यात्रा करते समय अचानक आपके कानों में ये शब्द पड़ सकते हैं 'गाड़ी रोको हम यहाँ गिरेगा.'

लोग अक्सर दुआ करते हैं.
कि खुदा प्यार वालो को कभी जुदा करवाए ना।
हम तो हमेशा कहेंगे,
कि जो न हो किस्मत में खुदा उससे प्यार करवाए न।

जब जब तन्हाई ने उन्हें सताया होगा।
तब तब उन्हें मेरा ख्याल आया होगा।
ग़म यह नहीं कि वो भूल गये हमको।
ग़म यह हैं कि रो रो कर हमें भुलाया होगा।

वो घडी ही कुछ खास होगी।
जब मौत खड़ी मेरे पास होगी।
फिर भी मैंने रोकी हुई सांस होगी।
क्यो कि तुम्हारी एक जलाख की आस होगी।

मेरी मोहोब्बत का बस इतना फ़साना हैं।
कागज़ कि हवेली और बारिश का ज़माना हैं।
उस पार उतरने कि उम्मीद बहौत कम हैं।
कस्ती भी purani हैं और तूफ़ान को भी आना हैं।

अगर मिलेगा वक़त तोह बताएँगे उनको.
उनके दिए ज़ख्म दिखेंगे उनको.
उनकी यह भी तमन्ना करेगे पूरी एक दिन.
जब निकलेगी आखरी सांस भूल जायेंगे उनको.

उनकी तस्वीर को गले से लगा लेता हैं.
इस तरह जुदाई का गम मिटा लेते हैं.
किसी तरह जीकर हो जाये उनका.
तोह हस क्र बीजी पलकें जुखा लेते हैं.

वो नज़र आये थे , ख्वाब ऐसा था, मुझको रुला कर गया जनाब ऐसा था,
में बेखुदी में उनसे सवाल कर बैठा, सुना गया न मुझसे जवाब ऐसा था …

क्यूँ देते हो यह दर्द बस हामी को.
क्या समझोगे तुम इन आँखों कि नमी को
जिसके पास हों हजारो सितारे.वो क्या महसूस करेंगे एक तारे कि कमी को।


उन्होंने देखा और आंसू गिर पड़े।

भरी बरसात में जैसे फूल बिखर पड़े।

दुःख यह नहीं कि उन्होंने हमें अलविदा कहा।

दुःख यह हैं कि उसके बाद वो खुद ही रो पड़े।


कभी रोएगी मेरी याद में तनहा
उज्जड चुका होगा आशियाँ हो जाउंगी में फना
मेरे हर बात को तस्वीर बनके रखना
मेरा इंतज़ार अपनी आंखों में बनके रखना
तुझसे मांगी थी खुशियाँ मैंने
तुने गुम्म भी देने से इनकार कर दिया
जाते हुए याद करना मुद मुद कर
मेरे आँसू तेरी आवाज़ को तरस रहे थे
हमें मेफ्फिलों में भुला देना लेकिन
बहुत याद आउंगी में तनहाइयों में
कभी रोएगी मेरी याद मिएँ तनहा देखना.
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है, तेरी याद बहोत
बेकरार करती है, वो दिन जो तेरे साथ गुज़रे थे,
तलाश उनको नज़र बार बार करती है।


With spl.Thanks to Vibha.
देश में सरकार अरबों रुपए खर्च करने के बाद भी गरीबी मिटा नहीं पाई है। गरीबी को मिटाने के लिए आजादी के बाद से अब तक 61 वर्षों में सरकार ने कम से कम 35 बड़ी एवं महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की और उस पर अरबों रुपए खर्च किए, लेकिन गरीबी घटने की बजाय बढ़ती जा रही है।इतना ही नहीं इन विषमताओं ने आतंकवाद, नक्सलवाद और साम्प्रदायिकता जैसी समस्याओं के लिए आग में घी का काम किया है।1952 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने गरीबी को दूर करने के लिए पहली महत्वपूर्ण योजना ‘सामुदायिक विकास कार्यक्रम’ शुरू किया था, उसके बाद से लेकर अब तक 35 महत्वपूर्ण एवं बड़ी परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी भी 26 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। जबकि जेएनयू की प्रसिद्ध अर्थशास्त्री उत्सा पटनायक के अनुसार गरीबी बढ़ी है। गरीबी मिटने का दर मात्र 0।82 प्रतिशत है यानी इसकी गति इतनी धीमी है कि गरीबी मिटाने का संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य निर्धारित समय पर पूरा होना असंभव दिखता है। भारत में 44.2 प्रतिशत लोगों की प्रतिदिन की आय एक अमेरिकी डॉलर से भी कम है, जबकि पाकिस्तान में 31 प्रतिशत, बांग्लादेश में 36 प्रतिशत, नेपाल में 37.7 प्रतिशत और श्रीलंका में मात्र 6.6 प्रतिशत लोगों की इतनी आय है, यानी भारत की स्थिति इन सभी देशों में खराब है। एक ओर जहां देश की अर्थव्यवस्था करीब नौ प्रतिशत की तेज रफ्तार से आगे बढ रही है वहीं देश की करीब एक तिहाई आबादी प्रतिदिन 12 रूपये पर गुजारा करने को मजबूर है तथा करीब दो प्रतिशत परिवारों को भूखे पेट सोना पडता है।

वित्त मंत्री पी चिंदबरम द्वारा संसद में आज पेश 2007- 08 आर्थिक समीक्षा में जहां प्रति व्यक्ति औसत आय इस साल 29 हजार 786 रूपये सालाना रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है वहीं 2004-05 के आंकडों के अनुसार तीस प्रतिशत आबादी गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने पर मजबूर है। उसकी सालाना आय मात्र 4380 रुपये है जिनमें उडीसा और छत्तीसगढ की आधा से ज्यादा ग्रामीण आबादी गरीबी की रेखा से नीचे जीवन- बसर कर रही है। उडीसा की सर्वाधिक 57 प्रतिशत और छत्तीसगढ की 55 प्रतिशत ग्रामीण आबादी 12 रूपये प्रतिदिन यानी 365 रूपये मासिक आय पर गुजारा करने को मजबूर है। मध्यप्रदेश की 47 प्रतिशत तथा बिहार और झारखंड की 46 प्रतिशत ग्रामीण आबादी 365 रूपये मासिक आय पर जीवन यापन कर रही है जबकि बिहार की 55 प्रतिशत और उडीसा की 50 प्रतिशत शहरी आबादी प्रतिदिन 19 रूपये यानी 580 रूपये प्रतिमाह पर गुजारा कर रही है।

देश के 1।9 प्रतिशत परिवारों को भरपेट भोजन भी नसीब नहीं है जिनमें उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में ऐसे लोगों की संख्या सर्वाधिक है।

गरीबी मापने का सरकारी पैमाना यह रहा कि व्यक्ति को प्रतिदिन 2400 कैलोरी मिलनी चाहिए, लेकिन 1993-94 से लेकर 2004-05 के बीच गरीबी बढ़ी हैं क्योंकि 2200 कैलोरी प्रतिदिन पानेवाली ग्रामीण जनता की संख्या 58।5 प्रतिशत से बढ़कर 69.5 प्रतिशत हुई है। दूसरी तरफ योजना आयोग के विशेष समुह की वर्ष 2008 की रिर्पोट के अनुसार भारतीय समाज में जिस तरह क्षेत्रीय एवं सामाजिक असंतुलन की चुनौतियां बढ़ रही हैं उससे उग्रवाद, आतंकवाद, तथा साम्प्रदायिकता जैसी समस्याएं भी पैदा हो रही है।

भारतीय योग गुरू स्‍वामी रामदेव पिछले दिनों अमेरिका की यात्रा पर पहली बार पहुंचे, यहां उन्‍हें गरीबी उन्‍मूलन कार्यक्रम में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया था। भारत की तरह अमेरिका में भी उनके प्रशंसकों की बड़ी संख्‍या है। गरीबी उन्मूलन के विषय में स्वामी जी का संदेश बहुत साफ था कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जिम्मेदारी समझ कर, देश के हित में कार्य करना चाहिए।

आर्थिक असमानता से सामाजिक तनाव, शहरों में असंतोष, गांवों में हताशा, युवकों में मोहभंग, बेरोजगारी, भुखमरी और अनाज की कमी आदि पैदा हो रही है।
With Spl.Thanks to josh18

कोई दीवाना कहता हैं कोई पागल समझता हैं।
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता हैं।
मैं तुझसे दूर कैसे हूँ, तू मुझसे दूर कैसी हैं,
यह तेरा दिल समझता हैं या मेरा दिल समझता हैं।

मोहब्बत एक जज्बातों की पावन सी कहानी है।
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है।
यह सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में पानी हैं।
जो तू समझे तो मोती हैं जो न समझे तो पानी हैं।

समंदर पीढ के अन्दर हैं लेकिन रो नहीं सकता।
यह आंसू प्यार का मोती हैं इसको खो नहीं सकता।
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले।
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता।

भंवरा कोई फूल पे मचल बैठा तो हगामा।
हमारे दिल में कोई ख्वाब पाल बैठा तो हंगामा।
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का।
मै किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा।

तेरी बातों को बार - बार याद कर कि रोये ,
तेरे लिए हर दर पर फरियाद केर कि रोये ,
तेरी ख़ुशी के लिए तुझे छोड़ दिया ,
फिर तुझे किसी और कि साथ आबाद कर कि रोये…….
Love is what? ...
Love is strong yet delicate.It can be broken.To truly love is to understand this.To be in love is to respect this.
It's hard to tell your mind to stop loving someone when your heart still does.
The best and most beautiful things in the world can't be seen, nor touched, but are felt in the heart.
Love is like sunshine. It brings a golden glow to its beholder's face. And a warm feeling all over their body. It awakens souls and opens eyes. And when its over, it leaves billions of small memories called stars. To remind the world, that it still exists.
When you love someone, it's something. When someone loves you, it's another thing. When you love the person who loves you back, it's everything.
The greatest thing you'll ever learn is just to love and to be loved in return.
Love is like the wind you can see it but you can't feel it.
A love that is denied only goes stronger.
Love People, use Things. Don't use people, don't love things.
Don't fall in love with someone you can live with, fall in love with someone you can't live without.
Love isn't finding the perfect person, it is finding the imperfect person and seeing how they are perfect.
If you love someone put their name in a circle not a heart because hearts can break but circles go on forever.

- Funny Love Messages -
People say that love is in every corner... I must be walking in circles.
Love is the fartOf every heart.For when held in,Doth pain thy host.But when let out,Pains others most.
Last night I hugged my pillow and dreamt of you... I wish that someday I'd dream about my pillow and I'd be hugging you.
He broke my heart, so I broke his jaw.
My love for you is like diahrea, I just can't hold it in.
True love is like a pillowYou can hug it when you're in troubleYou can cry on it when you're in painYou can embrace it when you're happySo when you need true loveBuy a pillow
Boys are great. Every girl should have one.
Your smile can be compared to a flowerYour voice can be compared to a cuckooYour innocence to a childBut in stupidity you have no comparisonYou're the best!
You always stop and stare, why not just take a picture?
If I kiss him will he stop talking?
People tell me there's plenty of fish in the sea. But who wants to date a fish?
You tripped me, so I fell for you.

M0st stupid questi0ns pe0ple usually ask in 0bvi0us situati0ns.
1. At the movies: When you meet acquaintances/friends...
Stupid Question:-
Hey, what are you doing here?
Answer:-
Dont u know, I sell tickets in black over here..
2. In the bus: A heavy lady wearing pointed high-heeled shoes steps on your feet...
Stupid Question:-
Sorry, did that hurt?
Answer:-
No, not at all, I'm on local anesthesia.....why don't you try again.
3. At a funeral: One of the teary-eyed people ask...
Stupid Question:-
Why, why him, of all people.
Answer:-
Why? Would it rather have been you?

4. At a restaurant: When you ask the waiter
Stupid Question:-
Is ! the "Butter Paneer Masala" dish good??
Answer:-
No, its terrible and made of adulterated cement. We occassionaly also spit in it.
5. At a family get-together: When some distant aunt meets you after years...
Stupid Question:-
Munna, Chickoo, you've become so big.
Answer:-
Well you haven't particularly shrunk yourself.
6. When a friend announces her wedding, and you ask....
Stupid Question:-
Is the guy you're marrying good?
Answer:-
No,he's a miserable wife-beating , insensitive lout...it's just the money.
7. When you get woken up at midnight by a phone call...
Stupid Question:-
Sorry. were you sleeping?
Answer:-
No. I was doing research on whether the Zulu tribes in Africa marry or not. You thought I was
sleeping....you dumb witted moron.
8. When you see a friend/colleague with evidently shorter hair....
Stupid Question:-
Hey have you had a haircut?
Answer:-
No, its autumn and I'm shedding......
9. At the dentist when he's sticking pointed objects in your mouth...
Stupid Question:-
Tell me if it hurts?
Answer:-
No it wont. It will just bleed.
10. You are smoking a cigarette and a cute woman asks...
Stupid Question:-
Oh, so you smoke.
Answer:-
Gosh, it's a miracle ........it was a piece of chalk and now it's in flames!!!

गलती से प्यार कर बैठे हम नादाँ थे,
उसकी आदत उसकी फितरत से अनजान थे,
वक्त ने हमको खिलौना बना दिया यारो,
वरना हम भी कभी महफिलों की जान थे…….

मिटटी मेरी कब्र से चुरा रहा है कोई ,
आज फ़िर मुजको छू कर जा रहा है कोई ,
ऐ खुदा एक दिन की जिंदगी और दे दे मुझे ,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई……

मोहबत हो गई जिनसे शिकायत उनसे क्या होगी,
जुबान तक बात जो आई यकीनन वो दुआ होगी,
अगर वो रूठ गए मुझसे ……
तो ज़रूर कोई मेरी ही खता होगी..

रूठे हुए आँखों में इंतज़ार होता है,
न चाहते हुए भी प्यार होता है.
क्यूँ देखते हैं हम वो सपने, जिनके टूटने पर भी,
उनके सच होने का इंतज़ार होता है.

कभी दिल तो कभी शमा को जला कर रोये ,
तेरी यादों को सीने से लगा कर रोये ,
रात की गोद में जब सो गई दुनिया सारी ,
तो चाँद को तेरी तस्वीर बना कर रोये…

प्यार में मौत से डरता कौन है,

प्यार हो जाता है करता कौन है।

आप जैसे यार पर दुनिया कुर्बान,

और आप पूछते हो की हम पर मरता कौन है।

वो समझे न समझे मेरे जज़्बात को ,
मुझे तो सुनना पड़ता है उनकी हर बात को ,
एक दिन मर के इस दुनिया से चला जाऊंगा ,
फ़िर आंसुओं में काटेंगे हर रात को…

फेर कदे मिलान दी फरियाद करदी भी है नही ,
की पता ओह सानु याद करदी भी है या नही ,
जिंदगी दे सुख दुःख विच होवेगी मसरूफ बुत ,
की पता कुछ समय साडे ली बर्बाद करदी बी है नही ,
एनी देर दा कदे ओहने किता नही याद ,
की पता ओह सानु प्यार करदी बी है नही…

कोई तुम्हारे नाज़ उठाये तो बताना,
कोई तुम्हे पलकों पैर बिठाये तो बताना.
दोस्ती कर तो लेगा कोई भी तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना…..

वो तो खुशबु है हवाओं में बिखर जायेगा,
मसला फूल का है वो किधर जायगा।
हम तो समझे थे इक ज़ख्म है भर जायगा ,
क्या खबर थी क रग-रग में उतर जायगा…

टेलीपैथी दो व्यक्तियों के बीच विचारों और भावनाओं के उस तबादले को कहते हैं जिसमें हमारी पांच ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल नहीं होता। यानी इसमें देखने, सुनने, सूंघने, छूने और चखने की शक्ति का इस्तेमाल नहीं होता है। टेलीपैथी शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल 1882 में फ़्रैड्रिक डब्लू एच मायर्स ने किया था। कहते हैं कि जिस व्यक्ति में यह छठी ज्ञानेंद्रिय होती है वह जान लेता है कि दूसरों के मन में क्या चल रहा है. यह परामनोविज्ञान का विषय है जिसमें टेलीपैथी के कई प्रकार बताए गए हैं. लेकिन इसे प्रमाणित करना बड़ा मुश्किल है.

इस क्षेत्र में बहुत से प्रयोग हो चुके हैं लेकिन संशय करने वालों का तर्क है कि टेलीपैथी के कोई विश्वसनीय वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिल सके हैं. कुछ लोग टैक्नोपैथी की बात करते हैं. उनका मानना है कि भविष्य में ऐसी तकनोलॉजी विकसित हो जाएगी जिससे टेलीपैथी संभव हो. इंगलैंड के रैडिंग विश्वविद्यालय के कैविन वॉरिक का शोध इसी विषय पर है कि किस तरह एक व्यावहारिक और सुरक्षित उपकरण तैयार किया जाए जो मानव के स्नायु तंत्र को कंप्यूटरों से और एक दूसरे से जोड़े. उनका कहना है कि भविष्य में हमारे लिए संपर्क का यही प्रमुख तरीक़ा बन जाएगा.

"जोधपुर के चामुंडा माता मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए सवा दो सौ लोग अपनी मौत के लिए खुद ही जिम्‍मेदार थे। उत्तर भारतीय अनुशासनहीन होते हैं, इसी वजह से यह हादसा हुआ है।" ... यह मानना है अपने बयानों से अक्‍सर विवादों में रहने वाले राजस्‍थान के राज्‍यपाल एस. के. सिंह का। राज्‍यपाल प्रदेश सरकार और पुलिस की लापरवाही से भी नाराज हैं। उन्‍होंने सवाल खड़ा किया कि दक्षिण में तिरुपति मंदिर, मीनाक्षी मंदिर हैं, लेकिन वहां ऐसा नहीं होता। उनका कहना है कि उत्तर भारतीय अनुशासनहीन होते हैं। उनकी धक्का-मुक्की की आदत होती है। ऐसे में मंदिर में भगदड़ मचना कोई बड़ी बात नहीं है।

अब सवाल यह है कि क्‍या दक्षिण के तिरुपति मंदिर या दूसरे मंदिरों में चामुंडा माता मंदिर की तरह बीस हजार की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महज सौ पुलिसकर्मी तैनात होते हैं। क्या उन मंदिरों में बड़े मौकों पर एंबुलेंस या मेडिकल कैंप सुविधा नहीं होती है। या फिर उन मंदिरों में भी भीड़ को छोटे-छोटे समूह में दर्शन के बजाय एक साथ जाने दिया जाता है। अगर सरकार ने यह सब नहीं किया तो फिर भीड़ के अनुशासन से पहले सरकार जिम्मेदारी से कैसे बच सकती है। राज्यपाल को संवैधानिक पद पर रहते हुए अपने पद की गरिमा का ध्‍यान रखना चाहिए। यदि अपने पद की गरिमा का आप ध्यान नही रख सकते हैं तो आपको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही हैं। जनभावनाओं का ठेस पहुचाने के लिए राज्यपाल जी को माफ़ी माँगनी चाहिए।

एक बार दिल्ली में कहा गया। ...अब राजस्थान में। उधर महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ़ ऐसा ही माहौल तैयार किया जा रहा है. ... और केंद्र सरकार अपने वोट बैंक और कुर्सी की खातिर इस प्रकार की असम्बैधानिक बयान बाजों के खिलाफ़ कुछ नहीं कर रही है... ऐसी बातें भविष्य में देश के बिभाजन के लिए एक पृष्ठभूमि तैयार कर रही है। इन बातो को भारत सरकार इतने हलके में कैसे ले सकती है??? इसे तो देश द्रोह के रूप में लेना चाहिए।

वक्त से वक्त की क्या शिकायत करें
वक्त ही न रहा वक्त की बात है।
उसने देखा मुझे उसने चाहा मुझे,
उसने ठुकरा दिया वक्त की बात है।

कोई मुश्किल पड़ी कोई काम आ गया,
जेहन में उसके जो मेरा नाम आ गया।
बाद मुद्दत के वो दोस्तों की तरह,
हम से हंस के मिला वक्त की बात है।

जिंदगी हम से अनजान तू हो गई,
एक रिश्ते की पहचान तू हो गई।
कोई चाहत न थी बस मुरव्वत थी,
वो ख़ुद को समझा लिया वक्त की बात है।

अपना रंग-ऐ-मुहब्बत है सब से जुदा,
कोई पूछे तू रशीद कहों और क्या।
जिसको पाया नही उसको खो कर भी मैं,
क्यों उसी का रहा वक्त की बात है।

किसी की मीठी बातों पर फिसल जाना नही अच्छा,
फिसल कर अपने दिल का राज़ बताना नही अच्छा,
जिसे तुम हमराज़ समझोगे वो बदनाम कर देगा,
हर एक को अपने दिल का जाम पिलाना नही अच्छा।
भीगी आँखों से मुस्कुराने में मज़ा और है,
हस्ते हस्ते पलकें भिगाने में मज़ा और है,
बात कह के तो कोई भी समझे,
खामोशी को कोई समझे तो मज़ा और है।

काँटा न होता, तो फूल की हिफाजत न होती,
अँधेरा न होता, तो रौशनी की ज़रुरत न होती,
अगर मिल जाती हर खुशी दुनिया में,
तो दिल की मुलाक़ात ही दर्द से न होती

जुदा रहकर भी वो सताने से बाज़ नही आते,
दूर रहकर भी वो दिल जलाने से बाज़ नही आते,
ख़ुद तो सो जाते है चैन से मगर,
ख्वाब में आने से भी वो बाज़ नही आते।

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आंखों में हमारी,
अगर आ जाए मुस्कान होंटों पे तुम्हारी।

हर किसी पे ऐतबार न करना,
यूँ ख़ुद को बेकरार न करना।
ज़िन्दगी भर तुम्हे रुलाएगा,
किसी का इन्तिज़ार न करना।
अगर रोना तो खुश्क आंखों से,
दुखों का इश्तिहार न करना।
खुशी का एक पल भी काफी है,
हज़ार गम हों, शुमार न करना.
उसे ख़ुद पे गरूर आ जाए,
इस कदर उस से प्यार न करना।

ख़्वाबों-ख्याल हकीकत नही होते,
रंग सभी पक्के नही होते,
लोग दुनिया के सभी सच्चे नही होते,
दोस्त एहबाब जैसे भी हो, अच्छे नही होते,
ख़ुद का मतलब निकल जाए तो मुह लेते हैं मोड़,
बच्चे भी आजकल बच्चे नही होते,
खुशियाँ तो पल भर की है अब समझ आया,
गम के लंबे धागे कच्चे नही होते,
ए दोस्त संभल जा तू अब इस बज्म में,

इस बज्म में लोग अपने नही होते।

I've learned that we don't have to change friends if we understand that friends change.I've learned that no matter how good a friend is, they're going to hurt you every once in a while and you must forgive them for that.I've learned that true friendship continues to grow, even over the longest distance. The same goes for true love.I've learned that you can do something in an instant that will give you heartache for life.I've learned that it's taking me a long time to become the person I want to be.I've learned that you should always leave loved ones with loving words. It may be the last time you see them.I've learned that you can keep going long after you can't.I've learned that we are responsible for what we do, no matter how we feel.I've learned that either you control your attitude or it controls you.I've learned that regardless of how hot and steamy a relationship is at first, the passion fades and there had better be something else to take its place.I've learned that heroes are the people who do what has to be done when it needs to be done, regardless of the consequences.I've learned that money is a lousy way of keeping score.I've learned that my best friend and I can do anything or nothing and have the best time.I've learned that sometimes the people you expect to kick you when you're down, will be the ones to help you get back up.I've learned that sometimes when I'm angry I have the right to be angry, but that doesn't give me the right to be cruel.I've learned that just because someone doesn't love you the way you want them to doesn't mean they don't love you with all they have.I've learned that maturity has more to do with what types of experiences you've had and what you've learned from them, and less to do with how many years you have lived.I've learned that it isn't always enough to be forgiven by others. Sometimes you have to learn to forgive yourself.I've learned that no matter how bad your heart is broken the world doesn't stop for your grief.I've learned that our background and circumstances may have influenced who we are, but we are responsible for who we become.I've learned that just because two people argue, it doesn't mean they don't love each other And just because they don't argue, it doesn't mean they do love each other.I've learned that you shouldn't be so eager to find out a secret. It could change your life forever.I've learned that two people can look at the same thing and see something totally different.I've learned that your life can be changed in a matter of hours by people who don't even know you.I've learned that even when you think you have no more to give, when a friend cries out to you you will find the strength to help.I've learned that credentials on the wall do not make you a decent human being.I've learned that the people you care about most in life are sometimes taken from you too soon

गूगल पर टाइप कीजिए ‘बम कैसे बनाना है’ और आपको वेबसाइट की सूची मिल जाएगी जिसपर आपको बम बनानी की सामग्री, माप, दिशानिर्देश, यानी कुल मिलाकर किसी को मारने के लिए सारे तरीके बारीकी से मिल जाएंगे।

लेकिन, सवाल यह खड़ा होता है कि दिल्ली के सिलसिलेवार धमाकों के बावजूद ऐसी जानकारियां क्यों आसानी से उपलब्ध है? ऐसे खतरनाक विषय पर जिन सर्वर के जरिए भारत में सारी इंटरनेट सामग्रियां पहुंचाई जाती हैं, उन इंटरनेट सेवा प्रदाताओं का कहना है कि उन्हें इस चीज को हटाने के लिए दिशानिर्देश की जरूरत है।

इंटरनेट सुरक्षा विशेषज्ञ राजेश छारिया का कहना है कि, “हम ऐसी वेबसाइट को पांच मिनट में बंद कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें सरकारी आदेश की जरूरत है”।

तो फ़िर सरकार ऐसे आदेश जारी करने में देर क्यो कर रही है?


घुरुब-ऐ-शाम ही से ख़ुद को यूँ महसूस करता हूँ,
की जैसे इक दीया हूँ और हवा की ज़द पे रखा हूँ।
चमकती धुप तुम अपने ही दामन में न भर लेना,
मैं सारी रात पेडों की तरह बारिश में भीगा हूँ।
कोई टूटा हुआ रिश्ता न दामन से उलझ जाए,
तुम्हारे साथ पहली बार बाज़ारों में निकला हूँ।
ये किस आवाज़ का बोसा मेरे होठों पे कांपा है,
मैं पिछली सब सदाओं की हलावत भूल बैठा हूँ।
बिछड़ के तुमसे मैंने भी कोई साथी नही ढूंढा,
हुजूम-ऐ-रहगुज़र में दूर तक देखो, अकेला हूँ।

दिल कि लगी को वो और भड़का रहे हैं आज,
खुद ही खुद बहार बने जा रहे हैं आज।
जैसे कि हो रहा हैं अफताब-इ-नाज़,
कुछ ऐसी शान से वो चले आ रहे हैं आज।
ठुकरा कि इल्तिजा को पा-इ-गुरुर से,
अरमानों का वो खून किये जा रहे हैं आज।
वो प्यार कि फिजायें वो रंगीन सोहबतें,
मंज़र वो सारे शौक़ कि याद आ रहे हैं आज।
यारों गिला करें भी तो किस बात का करें,
अपने किये की आप सजा पा रहे हैं आज।
You and I are connectedin a way that goes beyond romance,beyond friendship,beyond what we've ever had before.It has defied time, distance,and changes in ourselvesand in our lives.It has defied every explanation.Except one:Pure and simply, we're soul mates.I can't explain, I just feel it.It's there in the way my spirits liftwhenever we talk.The sound of your voice brings me home,in a way I can't explain.It's in the delight I feel, when we laughat exactly the same things.When I'm with you,it's like a tiny piece of the universeshifts into place.A place it's supposed to be,and all is right with the world.These things and so many more,have made me understandthat this is a once in a lifetime,forever connection.A connection that could only existbetween you and me.And deep in my soul,I know that our relationshipis a rare gift.One that brings usextraordinary happinessall through our lives.






शुभ नवरात्री ... Happy Dashara