मेरी ज़िंदगी एक हसीन ख्वाब
ख़्वाबों से उभरी तुम एक हक़ीकत हो
तुमसे कितना प्यार है मुझे,
ये मैं कह नहीँ सकता।
तुम में मेरी साँसें तुम मेरी ज़रूरत हो
आँखों में तुम्हारी पाई हैं सारी खुशियाँ
तुम उन खुशियों से भी खूबसूरत हो।
रोशन है तुम्हारी अठखेलियों से मेरा आँगन
प्यार और सौम्यता की तुम मूरत हो
देखकर तुमको होता है रब पर विश्वास
तुम मुझे रब की दी हुई इबादत हो
तुम बिन कटता नहीँ एक पल मेरा
तुम मेरी लालिमा, तुम्ही मोहब्बत हो।
पेट में कीड़े होने के हैं यह लक्षण, जान लीजिये
-
यह समस्या खासकर छोटे बच्चों में होती है। कई बार व्यस्कों को भी इसकी शिकायत
रहती है। हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि पेट में कीड़े होने के क्या क्या
लक्षण...
6 years ago
0 Comments:
Post a Comment