दिल के हर लफ्ज़ो को ब्यान करते,


खुशियाँ और गम को समेटते ये फूल


हर हाल मे जीना सिखाते,


मौसम के हर रंग को सहना सिखाते ये फूल।


गम-ए-दिल को हसना सिखाते,


नई उम्मीद और उमंग जगाते ये फूल


आँखों से उतर कर दिल को सुकुन पहुँचाते,


चंचल हवाओ के संग उड जाना सिखाते ये फूल।


दिलो के दरमिया दुरियाँ मिटाते,


राह चलते राही का दिल लुभाते ये फूल


फिज़ाओ को महकाते और राहो मे बिछ जाते,


दिलरूबा के होठो पे मुस्कुराहट लाते ये फूल।


2 Comments:

ओम आर्य said...

क्या कहे .....आंखो से बहुत ही गहरे उतर गये !

M VERMA said...

फूल बहुत कुछ करते है.
बहुत खूबसूरत रचना