एक ठिठुरती रात में ठंडी चट्टान पर
खड़े पुराने पीपल के पेड़ के नीचे
अन्धेरा सहमा सहमा , डरा डरा सा खडा था
और थर थर काँप रहा था
मैंने करुना वश पूछा - क्या हुआ?
परेशान , घबराया वह बोला-
यह नया साल क्या होता है?
इसमें इतना जश्ने-बहारां और शोर शराबा
क्यों होता है?
मैंने कहा - जब जीवन के अनमोल
३६५ दिन १-१ कर के चुक जाते हैं
हर बार हाथ खाली ही रह जाते हैं
उम्मीदों की कलियाँ खिलने से रह जाती हैं
श्वास खज़ाना कुछ और कम हो जाता है
जीवन भी जब कुछ और सिकुड़ जाता है
तब किसी अनजानी अनचीन्ही आशा में
लोग फिर से गिनती की शुरुआत करते हैं
वो ही नया साल कहलाता है
उसने असमंजस से पूछा- इसमें नया क्या है?
मैं बोला - नै उमंगें/नया उत्साह/नई ऊर्जा/नया संकल्प ....
खिलखिलाकर हंसा अन्धेरा और व्यंग से बोला-
इसमें नया क्या है? यह सब तो रोज़ होता है॥
पक्षी रोज़ नया गीत गुनगुनाते हैं,
फूल रोज़ नए तरीके से थिरकते हैं
भव्य सूर्योदय रोज़ नई उमंगें, नया उत्साह
और नई ऊर्जा लाता है॥
पर आदमी ही आँखे मूंदे रहता है॥
क्या नए साल में
आदमी की फितरत बदल जायेगी
परिस्थितियाँ संभल जांयेंगी ?
मन की अवस्था संवर जांयेगी?
मैं बोला - संकल्प से सब सिद्ध हो जाएगा
वो उदास होकर बोला-शायद कुछ भी नहीं होगा-
मैं सतयुग से कलयुग तक..युगों से गवाह हूँ
पुराना तो बीत जाता है और
नया भी आ कर ठहर नहीं पाटा है
पर आदमी बिना बदला ही रह जाता है
समय की प्रचंड आंधी में संकल्प उसका
तिनके तिनके सा बिखर जाता है
और कुछ भी सिद्ध नहीं हो पाता है
अहंकार , नफरत, क्रोध, स्वार्थ, ईर्ष्या
बढते ही जाते हैं, और
विनम्रता । प्यार, करुना , परमार्थ , प्रसन्नता
कम होते जाते हैं,
हैवानियत बढती तो इंसानियत कम होती जाती है
यह एक त्रासदी है की नए साल मे भी आदमी की
ज़िन्दगी पहले सी बेबस ही बीत जाती है।
पेट में कीड़े होने के हैं यह लक्षण, जान लीजिये
-
यह समस्या खासकर छोटे बच्चों में होती है। कई बार व्यस्कों को भी इसकी शिकायत
रहती है। हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि पेट में कीड़े होने के क्या क्या
लक्षण...
6 years ago
3 Comments:
मन के भावों को बहुत खूबसूरती से आपने शब्दों में पिरोया है.. आपकी कविता पढ कर एक गाने की पंक्ति याद आ गई
"अंधेरे में जो बैठे हैं नजर उन पर भी तुम डालो
अरे ऐ रोशनी वालो"
लिखते रहिये
मोहिन्दर कुमार
http://dilkadarpan.blogspot.com
पुराना तो बीत जाता है और
नया भी आ कर ठहर नहीं पाटा है
पर आदमी बिना बदला ही रह जाता है
समय की प्रचंड आंधी में संकल्प उसका
तिनके तिनके सा बिखर जाता है
anand ji......
bahut hi khoobsorat ahesaas hai....
aur usse bhi jyada khoobsorti se aapne sadgi se utara hai......
sach mein kahi kuch bhi nahi badalta ....yougo se ye duniya waise hi chali aa rahi hai..
और कुछ भी सिद्ध नहीं हो पाता है
हैवानियत बढती तो इंसानियत कम होती जाती है
यह एक त्रासदी है की नए साल मे भी आदमी की
ज़िन्दगी पहले सी बेबस ही बीत जाती है।
bahut khoob
सुन्दर रचना
बहुत बहुत आभार एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं
Post a Comment