वो खामोश और हम परेशान क्यों हैं,
वो मशहूर और हम बदनाम क्यों हैं.
उनकी आवाज हमारे दिल की धड़कन है,
ये जानकर भी वो अनजान क्यों हैं.

------------------------------


दिल के ही नहीं जान के करीब है वो,
हर पल साथ रहता है, अपना नसीब है वो.
ख़ुशी की लहर हो या हो गम का साया,
दिल ने हर पल उनको सबसे करीब पाया.

Love is patient,

Love is kind.



It bears all things,

Believes all things,



Hopes all things,

Endures all things.



Love never fails.



And I Said Once

I Don't Need To Be Wanted

I Want To Be Needed









...from -
'MERI PATRIKA'

न जाने ये क्या हो रहा है.


न चाहते हुए भी कोई अपना हो रहा है.


दिल पूरी कोशिश करता है उसे भूल जाने की.


पर न चाहते हुए भी उससे रिश्ता गहरा हो रहा है.






-------------------------------------






आज आपके प्यार में कुछ कमी देखी.


चाँद की चांदनी में कुछ नमी देखी.


उदास होकर लौट आये हम अपने घर.


जब महफ़िल आपकी गैरों से सजी देखी.






-------------------------------------






जीवन के हर मोड़ पर आशा और निराशा है.


मिलना और बिछड़ना तो प्यार की परिभाषा है.


...from collections.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है.

सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है.

मुबारक हो आप को नया साल,

हमने दिल से ये पैगाम भेजा हैं.
 
HAPPY NEW YEAR - 2011







जो ढल जाये वो


शाम होती है

जो खत्म हो जाये

वो ज़िन्दगी होती है

जो मिल जाये वो

मौत होती है

और जो ना मिले

वो मोहब्बत होती है


-----------------------------------




हाथ पकडने का वादा था मगर हाथ छुडा लिया

जिसकी जिसे जरूरत थी खुदा ने मिला दिया

शिकायत भला करे किस से

मेरी तक़दीर ने सचाई का चहेरा दिखा दिया

 
...a simply collection
जिन्दगी रोज़ आजमाती है,नित नए गुल खिलाती है
जिनको बामुश्किल भूला,उनकी फिर याद दिलाती है
कभी गम के माहौल मै ख़ुशी देती है,और कभी माहौले ख़ुशी गम देती है
कल जो दिखाते थे खंजर हमको,आज पहना रहे हैं हार हमको
कल जो देखते थे साथ मैं चाँद,आज हिलाते हैं चाँद से हाथ
जिन्दगी का खेल कमाल का है,मसला ये "निरंतर" हर जान का है
जिन्दगी रोज़ आजमाती है,नित नए गुल खिलाती है

...collection
मजारों मैं सोये हुए हैं,अच्छे और बुरे



प्यार और नफरत के चहेते,रंगीन और बदरंग चेहरे


किस्मत किसी की, बदकिस्मती किसी क़ी,


यह मजबूरी ही है, बगल मैं कौन किसके लेटे


कोई बता नहीं सकता, आज क़ी दूरी होगी

क्या कल क़ी नजदीकी?

कोई कह नहीं सकता, आने वाले वक़्त का अहसास

कभी हो नहीं सकता, वक़्त तो वक़्त है

वक़्त पर ही बताएगा, किस का होगा क्या अंजाम


ये वक़्त ही बताएगा.